ईडी की पूछताछ के दौरान मलिक की तबीयत बिगड़ी 

Maliks health deteriorated during EDs interrogation
ईडी की पूछताछ के दौरान मलिक की तबीयत बिगड़ी 
अस्पताल में भर्ती  ईडी की पूछताछ के दौरान मलिक की तबीयत बिगड़ी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईडी हिरासत में भेजे गए मलिक ने शुक्रवार को अधिकारियों से तबीयत ठीक न होने की शिकायत की। सूत्रों के मुताबिक मलिक ने पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया। दर्द की वजह जानने के लिए डॉक्टरों को कुछ और जांच करनी थी इसलिए मलिक को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।   नवाब मलिक के कार्यालय की ओर से भी ट्वीट कर उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने की जानकारी दी गई। बता दें कि मलिक को बुधवार को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। दाऊद की बहन हसीना पारकर से जमीन का सौदा करने और उसे 55 लाख रुपए देने के मामले में मलिक पर शिकंजा कसा है। ईडी का दावा है कि हसीना के जरिए पैसे दाऊद तक पहुंचे जिसका इस्तेमाल देश विरोधी आतंकी गतिविधियों में हुआ।   कोर्ट में पेशी के बाद मलिक को 3 मार्च तक ईडी हिरासत में भेजा गया है। उन्हें जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में बने लॉकअप में ही रखकर पूछताछ की जा रही है।

बेटे से भी हो सकती है पूछताछ 
ईडी अधिकारियों का दावा है कि मलिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए मामले में मलिक के बेटे फराज से ईडी पूछताछ कर सकती है। ईडी अधिकारियों का दावा है कि कुर्ला की जमीन के सौदे में फराज सक्रिय रूप से शामिल था। हसीना को 50 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए का चेक दिया गया था और पैसे का भुगतान करने फराज ही हसीना के घर गया था।  
 

Created On :   25 Feb 2022 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story