- Home
- /
- मालू पेपर मिल हादसा, दो ऑपरेटरों पर...
मालू पेपर मिल हादसा, दो ऑपरेटरों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर के हेटी स्थित मालू पेपर मिल में हुए हादसे में सावनेर पुलिस ने बायलर के दो आरोपी ऑपरेटरों के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज किया है आरोपियों के नाम ए. एच खान और शौकत अली है। दोनों को जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी है। दोनों के खिलाफ धारा 287, 337, 338, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में फरियादी को पिछले 17 दिनों से एक थाने से दूसरे थाने में भेजकर टाला जा रहा था।
पुलिस प्रबंधन से भी करेगी पूछताछ
बता दें कि मालू पेपर मिल में युवा मजदूर संदीप केवलराम मड़के (31) कंपनी में फायरमैन था। हादसे में हाथ कटने के बाद वह हर जगह गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने भी तवज्जो नहीं दी। उल्टे फटकार कर भगा दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। इसके पहले फाइल तीन थानों के बीच झूलती रही। पहले बजाजनगर थाना, फिर सावनेर और केलवद थाना, अंत में मामला सावनेर थाने के पाले में आया लेकिन, वहां उसे ‘दबाने’ की कोशिश की जाने लगी। पोल खुलने लगी तो गुरुवार को सावनेर पुलिस ने मालू पेपर मिल के प्रथम बायलर ऑपरेटर ए. एच. खान और द्वितीय बायलर ऑपरेटर शौकत अली के खिलाफ मामला दर्ज किया। दोनों आरोपी मालू पेपर मिल परिसर में ही रहते हैं। सावनेर पुलिस ने अब नागपुर स्थित उद्योग भवन से भी इस केस के बारे में जांच-पड़ताल की रिपोर्ट मांगी है। हादसे के बाद प्रबंधन की ओर से क्या छानबीन की गई, इसका भी रिकार्ड सावनेर पुलिस ने मांगा है।
गिरफ्तार किए जाएंगे दोनों ऑपरेटर
मालू पेपर मिल के दो ऑपरेटरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने फिलहाल दो ही लोगों के खिलाफ शिकायतें दी थी। दोनों ऑपरेटरों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने नागपुर के उद्योग भवन से भी इस कंपनी की जांच रिपोर्ट मांगी है। रिकार्ड मिलते ही कार्रवाई तेज गति से शुरू हो जाएगी। कंपनी मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। - अशोक कोली, पुलिस निरीक्षक, सावनेर, नागपुर
Created On :   11 Sept 2020 11:43 AM IST