टीसी बनकर तीन माह से रेलयात्रियों को ठग रहा था मालवीय

Malviya was cheating railway passengers by becoming a TC for three months
टीसी बनकर तीन माह से रेलयात्रियों को ठग रहा था मालवीय
अमरावती टीसी बनकर तीन माह से रेलयात्रियों को ठग रहा था मालवीय

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  बडनेरा रेलवे स्टेशन पर खडी ट्रेन नं. 12656 नवजीवन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में टीसी की वर्दी में घूमते जूनी बस्ती पांचबंगला परिसर में रहने वाले फर्जी टीसी राज भैयालाल मालवीय को बडनेरा रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह आरोपी पिछले तीन माह से ट्रेनों में नकली टीसी बनकर यात्रियों को ठगता रहने और वह केवल किसी भी ट्रेन की जनरल बोगी में बडनेरा से अकोला तक जाकर वहां से फिर बडनेरा वापस लौटता था। 

आरोपी राज मालवीय को गिरफ्तार करने के बाद बडनेरा रेलवे पुलिस ने उसे अमरावती न्यायालय में पेश कर 29 जून तक हिरासत में लिया है। बडनेरा रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक वरठे ने बताया कि यात्रियों के रिजर्वेशन फॉर्म का निचला हिस्सा काटकर आरोपी ने अमरावती से नकली रसीद बुक बनाया था। राज का कहना है कि उसने एक रसीद तैयार कर बाद में उसकी अनेक झेरॉक्स प्रति निकाली थी आैर उसके माध्यम से वह रेल यात्रियों से बिना टिकट कोई यात्रा करते पाए जाने पर जुर्माना वसूल करता था।

पुलिस के अनुसार इससे पूर्व फाडी हुई और बिना फाडी हुई कुल 100 के करीब रसीद आरोपी के पास मिली है। इनमें से कुछ रसीद ढाई माह पुरानी मिलने से अनुमान है कि वह पिछले तीन माह से ट्रेनों में इस तरह की जालसाजी करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार राज मालवीय के पिता सेवानिवृत्त रेलकर्मी है। इस कारण उसे रेलवे विभाग की काफी जानकारी रही है। फिलहाल पुलिस उससे यह जानना चाह रही है कि वह यह सबकुछ अपने बल पर कर रहा था अथवा रेलवे विभाग से जुड़ा कोई कर्मचारी उसे सहयोग कर रहा था। मामले की जांच जारी है।
 

Created On :   28 Jun 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story