ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया, नंदीग्राम में BJP के शुभेंदु अधिकारी से हार को चुनौती दी, आज सुनवाई

Mamata Banerjee challenges Suvendu Adhikari’s Nandigram win in Calcutta High Court
ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया, नंदीग्राम में BJP के शुभेंदु अधिकारी से हार को चुनौती दी, आज सुनवाई
ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया, नंदीग्राम में BJP के शुभेंदु अधिकारी से हार को चुनौती दी, आज सुनवाई

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नंदीग्राम के विधानसभा चुनाव परिणाम को चुनौती देने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया। अदालत शुक्रवार को ममता की याचिका पर सुनवाई करेगी। ममता को नंदीग्राम में उनके सहयोगी से प्रतिद्वंद्वी बने सुवेंदु अधिकारी ने हराया था, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने के लिए तृणमूल छोड़ दी थी। 

बंगाल में 8 चरणों में हुए चुनाव के बाद 2 मई को रिजल्ट आए थे। बहुत करीबी मुकाबले में सुवेंदु को जहां 1,10,764 वोट मिले, वहीं ममता को 1,08,808 वोट मिले थे। शुभेंदु अधिकारी ने रोमांचक मुकाबले में ममता को 1956 वोटों से हरा दिया था। एक स्टेज में मतगणना के दौरान कुछ चैनलों ने खबर दी थी कि ममता नंदीग्राम से चुनाव जीत गई हैं। हालांकि, रिपोर्ट गलत निकली क्योंकि चुनाव आयोग ने अंततः सुवेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से विजेता घोषित किया। ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए थे। तब उन्होंने यहां फिर से काउंटिंग की भी मांग की थी। ममता ने फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात भी कही थी।

नंदीग्राम में हार के बाद ममता ने 7 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगी। आखिरकार, उनकी पारंपरिक सीट भवानीपुर से जीते TMC के विधायक शोभन देव चटर्जी ने इस्तीफा दे दिया। शोभन देव ने कहा- मुख्यमंत्री दो बार भवानीपुर सीट से जीत चुकी हैं। सभी पार्टी नेताओं ने चर्चा की और जब मैंने यह सुना कि वह यहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो मैंने सोचा कि मुझे यह सीट खाली कर देना चाहिए। किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। अब यह तय है कि ममता यहीं से चुनाव लड़ेंगी। 
 

Created On :   17 Jun 2021 7:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story