- Home
- /
- काम दिलाने के बहाने अभिनेत्री से...
काम दिलाने के बहाने अभिनेत्री से रिलेशनशिप बनाने की मांग करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई । कोलकाता की अभिनेत्री को वेबसीरीज में काम दिलाने का झांसा देकर अश्लील तस्वीरों के सहारे उसे ब्लैकमेल करने वाले और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने वाले एक 24 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम ओमप्रकाश तिवारी है। तिवारी ने अभिनेत्री से दावा किया था कि वह कास्टिंग डायरेक्टर है और बॉलीवुड में उसकी अच्छी जान पहचान है।
मालाड पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में अभिनेत्री ने बताया है कि उसने कुछ बंगाली फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री बॉलीवुड की फिल्मों और वेबसीरीज में काम करने की इच्छुक थी। इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी खुद को कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस का मालिक बताने वाले तिवारी से जान पहचान हुई। इसके बाद तिवारी ने पहले काम दिलाने के बहाने उससे अंतरंग और निजी तस्वीरें हासिल की बाद में काम दिलाने के लिए उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। अभिनेत्री ने इनकार किया तो आरोपी उसकी अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। परेशान अभिनेत्री ने मामले की शिकायत मालाड पुलिस से की।
पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। इंस्पेक्टर धनंजय लिगाडे ने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी को ठाणे जिले के टिटवाला इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी न तो कास्टिंग डायरेक्टर है और न ही उसका प्रोडक्शन हाउस है। उसने कुछ प्रोडक्शन हाउस में काम किया है साथ ही छोटे मोटा काम भी किया है। इसलिए उसे इस बात की जानकारी थी कि किसी भी भूमिका के लिए अभिनेताओं का चयन कैसे होता है। लेकिन वह फिलहाल लोगों के घरों में काम करके गुजर बसर कर करा था। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या आरोपी ने इससे पहले भी किसी अभिनेत्री से इस तरह की हरकत की है।
Created On :   11 Jan 2022 7:00 PM IST