मेयो अस्पताल चौक में दिनदहाड़े रेमडेसिविर बेचते युवक पकड़ाया

Man arrested for selling remade in broad daylight in Mayo Hospital Chowk
मेयो अस्पताल चौक में दिनदहाड़े रेमडेसिविर बेचते युवक पकड़ाया
मेयो अस्पताल चौक में दिनदहाड़े रेमडेसिविर बेचते युवक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मेयो चौक में  दिनदहाड़े रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते हुए पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को धरदबोचा। तहसील पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।  आरोपी से एक इंजेक्शन, मोबाइल और दोपहिया वाहन जब्त किया है। आरोपी के घर पर भी छापा मारा गया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। आरोपी का नाम रौनक अरुण लोणारकर (20) है। वह सोमवारी क्वार्टर निवासी है। 

मरीज का रिश्तेदार बनकर किया संपर्क
गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में उपायुक्त लोहित मतानी की टीम के एक हवलदार ने मरीज का रिश्तेदार बनकर रौनक से संपर्क किया। मरीज की हालत बहुत नाजुक होने का हवाला देकर रेमडेसिविर की मांग की तथा इंजेक्शन के लिए लिए जितना चाहे उतने रुपए देने की तैयारी दर्शाई।

30 हजार में पक्का हुआ सौदा
30 हजार रुपए में रेमडेसिविर का  सौदा पक्का होते ही मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे रौनक ने फोन कर हवलदार को मेयो अस्पताल चौक में बुलाया और कहा कि, 30 हजार रुपए लेकर आओ और रेमडेसिविर ले जाओ। फोन रखते ही पुलिस टीम के अन्य सदस्य सादे लिबास में परिसर में तैनात हो गए।

लिप्त लोगों की जांच-पड़ताल
रेमडेसिविर की कालाबाजारी में रौनक के साथ और कौन-कौन लोग लिप्त हैं, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। तहसील थाने में प्रकरण दर्ज कर रौनक को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में उप-निरीक्षक हेमंतकुमार नंदेश्वर, रघुनाथ धुर्वे, संदीप पाटील, प्रशांत पाटील, भावेश रासे, हर्षलता गजभिये, रोशनी पंचबुधे शामिल हुए। आगे की छानबीन वरिष्ठी निरीक्षक जयेश भंडारकर, उपनिरीक्षक काले कर रहे हैं।

कुल 57 हजार रुपए का माल जब्त
जैसे रौनक चौक मंे पहुंचा और 30 हजार रुपए लेकर रेमडेसिवर इंजेक्शन हवलदार को सौंपा, टीम सदस्यों ने उसे घेर लिया। रौनक से एक रेमडेसिविर जब्त किया गया, जो 4 हजार 700 रुपए का है। एक मोबाइल और दोपहिया वाहन और ढाई हजार रुपए नकद, ऐसे कुल 57,200 रुपए का माल जब्त किया गया है। पश्चात रौनक के घर पर भी छापामारा गया, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। 

Created On :   28 April 2021 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story