- Home
- /
- इन इंजीनियरिंग कॉलेजों को ब्लैकमेल...
इन इंजीनियरिंग कॉलेजों को ब्लैकमेल करने वाला राजस्थान से पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाट्सअप ग्रुप बनाकर उसमें कालेजों को शामिल कर उनकी खामियां निकाल ब्लैकमेल करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने जब मामले की तह तक पहुंची तो दंग रह गई। आरोपी कालेज प्रबंधन को वाट्सपर उनके कालेजों की खामियां गिनाता था। पहले तो पुलिस को लगा आरोपी शहर का ही कोई शख्स होगा लेकिन जब जांच की गई तो आरोपी राजस्थान का निकला। सक्कदरा पुलिस और साइबर सेल पुलिस विभाग ने राजस्थान के इस ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हेमंतकुमार सोनी है।
मांगी 15 लाख की फिरौती
आरोप है कि हेमंत कुमार ने नागपुर के 4-5 फायर इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम से वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर कॉलेज प्रबंधन को ही ब्लैकमेल करने लगा। उसने इन कॉलेज के प्रबंधकों से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। सक्करदरा थाने में शिकायत मिलने पर वाट्सएप ग्रुप एडमिन का साइबर सेल पुलिस ने पता निकाला तो वह राजस्थान का निकला। सक्करदरा पुलिस और साइबर सेल पुलिस ने आरोपी हेमंतकुमार सोनी को राजस्थान से गिरफ्तार कर नागपुर लाया। आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी से सच उगलवाने की कोशिश में पुलिस
आरोपी की गिरफ्तारी से इस मामले में और भी लोगों के जुड़े होने का अंदेशा है जो आरोपी को नागपुर के कालेजों के बारे में जानकारी देते रहे हैं । यह संभवत: पहला मामला होगा जब वाट्सएप पर किसी ग्रुप एडमिन ने फायर इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन को कॉलेज में सुरक्षा प्रबंधन और प्रशिक्षण की खामियां गिनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा था। इस आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने पर सक्करदरा के वरिष्ठ थानेदार एस. पवार ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान एक दल को भेजा। इस दल ने आरोपी हेमंत कुमार सोनी को राजस्थान से गिरफ्तार कर नागपुर लाया। यह आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है। इससे कुछ गंभीर मामले उजागर होने की उम्मीद पुलिस को है।
Created On :   12 April 2018 12:47 PM IST