- Home
- /
- दो माह पहले खरीदी 40 लाख की कार को...
दो माह पहले खरीदी 40 लाख की कार को बना दिया कचरा गाड़ी

डिजिटल डेस्क, पुणे। गुस्से मेें इंसान कुछ भी कर सकता है। इसका ताजा उदाहरण पुणे में सामने आया है। पुणे के एक गुस्सैल आदमी ने दो माह पहले खरीदी अपनी कार के बार-बार बिगड़ने से परेशान होकर उसे कचरा गाड़ी बना डाला। उसका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद उसने जिस शोरूम से कार खरीदी थी, उसके बाहर ले जा कर कार खड़ी कर दी।
कचरा उठाने के लिए करेंगे दान
जानकारी के अनुसार पुणे के भोसरी निवासी हेमराज चौधरी ने हाल ही में 40 लाख की टोयेटा फॉर्च्यूनर कार खरीदी थी। कार में आई तकनीकी खराबी सर्विस सेंटर द्वारा ठीक नहीं कर पाने पर गुस्साए चौधरी ने 40 लाख की गाड़ी से कूड़ा कचरा ढ़ोना शुरू कर दिया और इसके बाद भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने कार को ले जाकर कंपनी के शोरूम के सामने ले जा कर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी इस कार को कचरा उठाने के लिए मनपा को दान दे देंगे।
मार्च में खरीदी थी गाड़ी
भोसरी निवासी चौधरी ने 18 मार्च को शरयू टोयेटा सर्विस सेंटर से 40 लाख कीमत की टोयेटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी। दो महीने के भीतर ही कार में खराबी आ गई। उन्होंने कंपनी से इसकी शिकायत की। उन्हें उम्मीद थी कि पहली सर्विसिंग में परेशानी दूर हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हेमराज ने कंपनी को फिर से अपनी समस्या से अवगत कराया। लेकिन दूसरी सर्विसिंग के बाद भी उनकी परेशानी दूर नहीं हुई। इससे नाराज चौधरी ने कार में कचरा लादा और उसे शोरुम के सामने खड़ी कर आए। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
कार में यह है खराबी
चौधरी के मुताबिक, गाड़ी का इंजन गर्म हो रहा था, उसके एसी में भी समस्या थी। इसके अलावा स्टेयरिंग का कलर भी हट रहा था। उनका यह भी कहना है कि सर्विसिंग के लिए उनसे कई चक्कर लगवाए गए, लेकिन सेंटर के अधिकारियों ने उनका कहना नहीं सुना। आखिरकार उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब उन्होंने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर उक्त कार से कचरा यातायात करने का अनुरोध किया है।
Created On :   1 Jun 2018 12:33 PM IST