ट्रक से गिरने से व्यक्ति की मौत

Man dies after falling from truck
ट्रक से गिरने से व्यक्ति की मौत
बुलढाणा ट्रक से गिरने से व्यक्ति की मौत

डिजिटल डेस्क, खामगांव(बुलढाणा) | रस्सी बांधते दौरान ट्रक पर से नीचे गिरने से गंभीर एक 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने की घटना स्थानीय एमआइडीसी परिसर में बुधवार 5 अप्रैल को घटी। मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माल लेकर जाने के लिए यहां के एमआईडीसी में होनेवाले ट्रक पर रस्सी बांधते समय कल्याणराव भाऊराव शिवशिवे निवासी उल्हासनगर यह अचानक ट्रक पर से नीचे गिरे। जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट लगने से उन्हे  तुरंत यहां के सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया। लेकिन डाक्टर ने जांच कर उन्हेंे मृत घोषित किया। इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है।

Created On :   7 April 2023 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story