- Home
- /
- प्रेमिका के घर जाकर फांसी पर झूला...
प्रेमिका के घर जाकर फांसी पर झूला युवक, परिजनों पर मारपीट का आरोप

डिजिटल डेस्क, खजुराहो। यहां समीपी ग्राम केसीपुरा में बीती रात एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर के अंदर जाकर फांसी लगा ली। आरोप है कि मृतक को युवती के पिता ने खुद अपने घर में कैद कर लिया था और उसके साथ मारापीट भी की गई थी। मृतक युवक को धमकी दी गई थी कि उसे पुलिस के हवाले कर उस पर मनचाहे मुकदमा दर्ज करवा दिए जाएंगे। युवक इस बात से घबरा गया और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश पिता गया प्रसाद कुशवाहा उम्र लगभग 22 निवासी रामबाग राजनगर ने बीती रात केसीपुरा ग्राम पंचायत उदयपुरा थाना खजुराहो के पसुआ कुशवाहा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक राजेश कुशवाहा बीती रात केशीपुरा में अपने रिश्तेदारी में भांजे के जन्मदिन में गया था जहां पर भांजे के घर के ठीक सामने रहने वाले कुशवाहा परिवार की लड़की से पूर्व से चल रहे प्रेम प्रसंग के कारण मृतक लड़की से मिलने उसके घर चला गया।
आरोप है कि यहां उसका लड़की के भाई व मां से विवाद हो गया और मारपीट भी हो गई। इस दौरान लड़की के परिजनों ने मृतक को घर में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना देने के लिए फोन लगाया। इस दौरान राजेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खजुराहो पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में पुलिस द्वारा युवती के परिजनों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने से मृतक के परिजनों के साथ ही गांव के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है।
थाना प्रभारी आर.एस.बागरी का कहना है कि खजुराहो ग्राम केसीपुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम करके जांच शुरू की है ।
Created On :   19 Sept 2018 8:04 PM IST