सोमवार की शाम घटना का खुलासा होने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जैसे ही घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो वहां का दृश्य दिल दहलाने वाला था। मनोज फांसी पर लटका हुआ था। उसकी 30 वर्षीय पत्नी सुनीता का शव फ्रिज में मिला। बड़ी बेटी सृष्टि (8) का शव अलमारी में था। बीच वाली बेटी शिवानी का शव सूटकेस में भरा हुआ था। जबकि सबसे छोटी बेटी श्रेया (3) फर्श पर पड़ी थी।
- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Man killed his wife and daughters and later committed suicide in Allahabad
दैनिक भास्कर हिंदी: UP: पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, घर में पड़े मिले शव
डिजिटल डेस्क, इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। यहां घर के मुखिया ने ही अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा ली। सभी के शव घर के अंदर पड़े मिले। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रही है।


इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के लिए सनकी पति ने टीवी की आवाज बढ़ा दी थी, जिससे परिवार के अन्य सदस्यों को भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम और अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपलगांव उर्फ शाह गांव का रहने वाला 35 वर्षीय मनोज कुशवाहा उर्फ भल्लू इलाके का समृद्ध किसान था। सोमवार की रात मनोज के पिता गुलाब कुशवाहा घर पहुंचे तो उनकी दूसरी बहू ने बताया मनोज के कमरे में टीवी बहुत तेज आवाज में चल रही थी। कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है। गुलाब ने तुरंत ग्राम प्रधान को बताया और पुलिस को सूचना दी।

हालांकि अभी तक घटना की असली वजह का पता नहीं चला है, लेकिन आसपास के लोगों ने बताया पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। आशंका जताई जा रही है इसी वजह से मनोज ने हैवानियत की हदें पार कर अपनी ही पत्नी और बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया प्रारंभिक जांच के बाद यही माना जा रहा है मनोज ने ही अपनी पत्नी और तीन बच्चियों की हत्या की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बरसात लाती कारोबार का मौका, नागपुर में इलाहाबाद के केवट शिद्दत से बना रहे नाव
दैनिक भास्कर हिंदी: इलाहाबाद में दिनदहाड़े एक और अधिवक्ता की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: अभिनेत्री थापा हत्याकांड : दो को आजीवन कारावास, अपहरण कर इलाहाबाद में की थी हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: उन्नाव गैंगरेप : इलाहाबाद HC ने कहा- गिरफ्तार करें
दैनिक भास्कर हिंदी: UP के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में तोड़ी गई आंबेडकर की प्रतिमा