- Home
- /
- बुजुर्ग मां का सिर पटक कर बेटे ने...
बुजुर्ग मां का सिर पटक कर बेटे ने कर दी हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

By - Bhaskar Hindi |31 March 2019 8:36 AM IST
बुजुर्ग मां का सिर पटक कर बेटे ने कर दी हत्या ,आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,मुंबई। महानगर से सटे भायंदर इलाके में एक सिरफिरे बेटे ने अपनी 85 वर्षीय बुजुर्ग मां के सिर को फर्श पर पटककर कर निर्ममता से हत्या कर दी। मां-बेटे भायंदर इलाके में स्थित मांडवी तलाब के पीछे बनी प्रतिक्षा नाम की इमारत में किराए के फ्लैट में रहते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम सोमनाथ मित्रा है। 45 वर्षीय मित्रा रोजाना अपनी मां को प्रताड़ित करता था। अचानक आए गुस्से की वजह से उसने मां की हत्या कर दी। आरोपी बेरोजगार था। मित्रा के हाथ में लगे खून को देखने के बाद स्थानीय निवासियों ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मित्रा को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   31 March 2019 2:04 PM IST
Next Story