मैनेजर हत्याकांड, मृतक के आसपास के लोगों पर संदेह, पुलिस जांच में जुटी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मध्य प्रदेश मैनेजर हत्याकांड, मृतक के आसपास के लोगों पर संदेह, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तामिया के झिंगरिया वॉटर फॉल में २४ नवम्बर को एजिस कॉल सेंटर के मैनेजर चंदनगांव निवासी ४५ वर्षीय प्रवीण सिंह का शव मिला था। मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर पानी में फेंका गया था। अंधे हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि मृतक घटनास्थल तक पहुंचा कैसे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक की किसी से बात भी नहीं हुई थी। इस वजह से संदेहियों का सुराग जुटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।

तामिया टीआई पीएस तिलगाम के मुताबिक मृतक की पत्नी ने बयान में बताया था कि २० नवम्बर को बस से प्रवीण माहुलझिर के पीपरढाना निवासी समीर से रुपए लेने निकला था। माहुलझिर और घटनास्थल के आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव में पड़ताल कर ली गई है लेकिन समीर नामक युवक नहीं मिला है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक किस बस में सवार होकर तामिया पहुंचा था। प्रवीण ने फोन पर भी किसी से बात नहीं की थी। जिसकी वजह से संदेहियों का सुराग नहीं मिल रहा है। कॉल सेंटर के सहकर्मियों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अंधे हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Created On :   28 Nov 2022 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story