- Home
- /
- अभी रद्द नहीं हुआ हुआ है स्कूल...
अभी रद्द नहीं हुआ हुआ है स्कूल खोलने का शासनादेशः वर्षा गायकवाड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की स्कूली शिक्षा विभाग की घोषणा के अनुसार राज्य के शहरिय इलाकों में स्कूल नहीं खुल सके। अब राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने संबंधी शासनादेश वापस नहीं लिया गया है बल्कि इसे स्थगित किया गया है। बीते 10 अगस्त को जारी शासनादेश में कहा गया था कि 17 अगस्त से राज्य के शहरिय इलाकों में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल खोले जा सकेंगे।
गायकवाड के मुताबिक स्कूल खोलने का आदेश वापस नहीं लिया गया है। इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। दरअसल कोविड टास्कफोर्स ने स्कूल खोलने का विरोध किया था। टास्क फोर्स का कहना था कि अभी तक सभी शिक्षकों को कोरोनारोधी टीका नहीं लग सका है साथ ही बच्चे बगैर टीके के हैं। इसके अलावा बहुत से स्कूलों में कोरोना के इलाज के लिए कोविड सेंटर बनाए गए हैं अथवा वहां पर टीकाकरण केंद्र चल रहे हैं। ऐसे में स्कूल खोलना जल्दबाजी होगा। बता दें कि ग्रामीण इलाकों में 8वीं से 12वीं तक स्कूल पहले से चल रहे हैं।
Created On :   18 Aug 2021 7:36 PM IST