डिलीवरी ब्वॉय की मदद से पार्सल में हेराफेरी

Manipulating parcel with the help of delivery boy
डिलीवरी ब्वॉय की मदद से पार्सल में हेराफेरी
साढ़े चार लाख रुपए के माल पर किया हाथ साफ डिलीवरी ब्वॉय की मदद से पार्सल में हेराफेरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डिलीवरी ब्वॉय की मदद से एक कंपनी के कर्मचारियों ने ग्राहकों के पार्सल में हेराफेरी की और  साढ़े चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।  कपिल नगर थाने में दर्जनभर कर्मचारियों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया। 

एनटेक्स कंपनी के हैं कर्मचारी
एनटेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के आरोपी डिलीवरी ब्वॉय और कर्मचारियों में पंकज बलेश्वर हजारे (22), लालगंज, खैरीपुरा, दिनेश नत्थूलाल हारोड़े (22), वैशाली नगर, सुनील पंजाबराव तांबे (32), दीक्षित नगर, गोपाल मंगलू धनकर (21), शिव नगर, सोनल नरहरि वानखेड़े (30), कावरापेठ, श्याम ताराचंद पाटील (35), सुगत नगर, बुद्धापाल ताराचंद वालदे (30), गिट्टीखदान, शुभम सुरेश वानखेड़े (22), कुशी नगर, रोशन रमेश भाटे (32), पुलिस लाइन टाकली, स्वप्निल भीमराव ढाेके (32), नागार्जुन कालोनी, सूभेदर देवधर सवाईथुल (21), बोराखेाली और दीपकसिंह (23), उत्तर प्रदेश िनवासी है। 

ऑनलाइन बुक कीमती वस्तुएं गायब कर देते थे
ऑनलाइन बुक हुईं वस्तुएं ग्राहकों तक पहुंचाने का काम एनटेक्स कंपनी करती है। इसके लिए कंपनी ने उक्त डिलीवरी ब्वॉय अौर कर्मचारियों को रखा था, लेकिन यह लोग ग्राहकों के पार्सल से उनकी कीमती वस्तुएं गायब कर उन्हें हल्के दर्जे का या काेई बिना काम की वस्तु भेज देते थे। 24 नवंबर 2020 से 24 मार्च 2021 तक इन आरोपियों ने इस प्रकार कुल 4 लाख 54 हजार 937 रुपए के माल पर हाथ साफ िकया है। उप-निरीक्षक कलिंगे ने प्रकरण दर्ज िकया है। जांच जारी है।
 

Created On :   5 March 2022 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story