- Home
- /
- मनपा तलाश रही अन्य अस्पतालों में...
मनपा तलाश रही अन्य अस्पतालों में बेड की सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। मरीजों को बेड उपलब्ध कराने की दिशा में मनपा अन्य अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने की संभावना तलाश रही है। महापौर दयाशंकर तिवारी ने बताया कि पक्वासा आयुर्वेद अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल तथा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में उपलब्ध बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
एक महीने में 10 करोड़ खर्च का अनुमान
मानकापुर इनडोर स्टेडियम में 500 बेड का अस्थायी अस्पताल शुरू करने की दृष्टि से दो निजी एजेंसियों को प्रस्तुतिकरण पेश करने के लिए कहा गया है। बुधवार को एक एजेंसी ने प्रस्तुतिकरण दिया। गुरुवार को दूसरी एजेंसी के प्रस्तुतिकरण देने की जानकारी मिली है। मनपा ने कोविड अस्पताल के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अस्थायी अस्पताल का संचालन करने के लिए इच्छुक एजेंसियों के अनुसार एक महीने में 10 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। मनपा के पास निधि का अभाव है।
अस्थायी अस्पताल के लिए थोड़ा इंतजार
महापौर दयाशंकर तिवारी ने मानकापुर इनडोर स्टेडियम में 500 बेड का अस्थायी अस्पताल शुरू करने के प्रशासन मनपा प्रशासन को निर्देश दिए थे। निजी एजेंसियों के सहयोग से कोविड मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध कराना अपेक्षित है, परंतु मनपा के पास निधि का अभाव है। इसे साकार होने के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा।
इन अस्पतालों में 446 बेड हैं
पक्वासा आयुर्वेद अस्पताल में 136, ईएसआईसी अस्पताल 130 और शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 180 बेड है। इसे कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैं। यह सभी बेड नॉन ऑक्सीजन बेड है। राज्य सरकार की सहायता से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी।
Created On :   15 April 2021 3:19 PM IST