- Home
- /
- ऑक्सीजन प्लांट और बेड बढ़ाने मनपा ने...
ऑक्सीजन प्लांट और बेड बढ़ाने मनपा ने हाईकोर्ट में रखी भूमिका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर शहर में ऑक्सीजन और बेड की कमी के मुद्दे पर नागपुर महानगरपालिका ने अपने प्रयासों का ब्योरा नागपुर खंडपीठ में शपथपत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त राम जोशी ने कोर्ट को बताया है कि, निजी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो गई है।
प्लांट शुरू करने मिला एक आवेदन : हाईकोर्ट के आदेश के बाद मनपा ने गैर सरकारी संगठनों और नागरिकों से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू करने के लिए संपर्क किया। अब तक मनपा को एक आवेदन मिला है। कृष्णा दायमा ने रियायती दरों पर ऑक्सीजन रीफिल प्लांट शुरू करने के लिए पुराना वाड़ी ऑक्ट्राई पोस्ट के पास भूखंड देने की विनती की है। मनपा ऐसे आवेदनों पर प्राथमिकता से विचार कर रही है।
बेड की संख्या बढ़ाने उठाए कदम : हाईकोर्ट ने शहर के 3 आयुर्वेदिक अस्पताल और उमरेड रोड स्थित ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के प्रबंध के आदेश दिए थे। मनपा ने इस पर कोर्ट को बताया है कि, भाऊसाहब मुलक आयुर्वेदिक कॉलेज में 100 बेड उपलब्ध हैं और यहां ऑक्सीजन आपूर्ति के प्रबंध किए जा रहे हैं। आगामी 10 दिन में यह काम पूरा हो जाएगा।
आयुर्वेदिक अस्पताल में शुरू होगा इलाज : मैत्री परिवार संस्था की मदद से 100 बेड क्षमता वाले श्री आयुर्वेदिक अस्पताल में भी मरीजों का प्रबंध होगा। जल्द ही यहां पर भी इलाज शुरू कर दिया जाएगा। वहीं शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की इमारत योग्य नहीं होने के कारण यहां जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। वहीं ईएसआईसी अस्पताल में 150 बेड का प्रबंध है। यह राज्य सरकार के अधीन होने के कारण जिलाधिकारी इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। इसके अलावा पांचपावली में एक कोविड सेंटर शुरू किया गया है।
रेलवे की मदद से भी इलाज का प्रबंध : जल्द ही रेलवे की मदद से केटी नगर और पांचपावली सूतिकागृह में भी इलाज के प्रबंध किए जाएंगे। इस मामले में नागपुर खंडपीठ ने 23 अप्रैल को सुनवाई रखी है।
Created On :   23 April 2021 11:25 AM IST