मनपा संक्रमित शव के अंतिम संस्कार के लिए देगी नि:शुल्क लकड़ियां

Manpa will give free wood for the cremation of the dead body
मनपा संक्रमित शव के अंतिम संस्कार के लिए देगी नि:शुल्क लकड़ियां
मनपा संक्रमित शव के अंतिम संस्कार के लिए देगी नि:शुल्क लकड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना संक्रमित शव के अंतिम संस्कार के लिए मनपा नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध कराएगी। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन के आदेश पर घनकचरा प्रबंधन उपायुक्त डॉ. प्रदीप दासरवार ने सभी जोन आयुक्तों को पत्र भेजकर अमल करने के निर्देश दिए हैं। मनपा के 16 दहनघाट हैं। उसमें से 6 दहनघाट पर लकड़ी का शुल्क लिया जा रहा है। ब्रिकेटर्स के माध्यम से नि:शुल्क अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कोरोना से मृत शव के अंतिम संस्कार के लिए लगने वाली लकड़ी दहनघाटों पर नि:शुल्क उपलब्ध कराने का मनपा ने निर्णय लिया था। उसे आयुक्त ने प्रशासकीय मंजूरी प्रदान कर सभी दहनघाटों पर कोरोना मरीज शवों को नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इन घाटों पर नि:शुल्क सेवा : मनपा आयुक्त के आदेश पर सरकार नगर, अंबाझरी, मानेवाड़ा, मोक्षधाम, गंगाबाई व मानकापुर घाटों पर अगले आदेश तक कोरोनाबाधित शवों के अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। आदेश सभी जोन स्तर पर अमल करने के घनकचरा प्रबंधन उपायुक्त डॉ. दासरवार ने आदेश निर्गमित किए।
 

Created On :   28 April 2021 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story