- Home
- /
- चिटणीस पार्क पहुंचा मनपा का...
चिटणीस पार्क पहुंचा मनपा का बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने चिटणीस पार्क से लेकर अग्रेसन चौक तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। चिटणीस पार्क के फुटपाथ पर वाहन विक्रेताओं ने किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर फुटपाथ को कब्जे से मुक्त कराया गया। इस दौरान एक होटल का शेड भी तोड़ा गया और रास्ते पर रखी एक ट्रक रेती भी जब्त की गई। पुलिस बंदोबस्त में यातायात विभाग के पीआई उरला गोंडावार, मनपा के सहायक आयुक्त अशोक पाटील के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
जर्जर मकान भी तोड़े : गांधीबाग सूत मार्केट स्थित रामविलास अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, नंदलाल चेतवणी, प्रेमचंद खेतपाल के जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई भी की गई। इमारत की दूसरी मंजिल का 10 बाय 10 का स्लैब और दीवार तोड़ी गई। नेहरू नगर जोन में जोन कार्यालय से भांडे प्लॉट चौक, वाठोडा चौक, खरबी चौक, हसनबाग रोड व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया।
दिव्यांग के ठेले को भी नहीं बख्शा : परिसर से ठेले और अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। धरमपेठ जोन अंतर्गत जोन कार्यक्षेत्र में दिव्यांग द्वारा अनधिकृत तरीके से बनाए गए ठेले को तोड़ा गया। अंबाझरी दहन घाट, अंबाझरी तालाब, भरत नगर से ठेले जब्त किए गए। उक्त कार्रवाई प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में भास्कर मालवे व टीम ने की।
Created On :   10 Aug 2021 1:37 PM IST