मूर्ति विक्रेताओं की दुकानों पर नहीं चलेगा मनपा का गजराज

Manpas Gajraj will not run on idol vendors shops
मूर्ति विक्रेताओं की दुकानों पर नहीं चलेगा मनपा का गजराज
राहत मूर्ति विक्रेताओं की दुकानों पर नहीं चलेगा मनपा का गजराज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गणेशोत्सव को लेकर केवल एक दिन शेष हैं। ऐसे में भक्तों द्वारा बाजार में खरीदी हेतु भीड़ उमड़ पड़ी है।   रविवार को अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्रवाई की अफवाह की गई थी, लेकिन गणेशोत्सव को देखते हुए अतिक्रमण कार्रवाई नहीं होगी। वहीं शहर में लगी 400 से अधिक दुकानों को संबंधित विभाग द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

 जानकारी के मुताबिक मनपा विभाग द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई शहर के चारों ओर की जा रही है। जिसे लेकर व्यापार क्षेत्र में हड़कंप मचा है, लेकिन गणेशोत्सव में हर साल मूर्ति विक्रेता स्थापना के तीन दिन पहले ही दुकान लगाकर अपना व्यवसाय करते हैं।  इस बार अधिकृत तौर पर नेहरू मैदान, साइंस स्कोर मैदान मार्ग, गांधी चौक, बडनेरा, राजापेठ, नेहरू मैदान तथा रवि नगर चौक में अधिकृत रूप से बाजार की घोषणा की गई है। इसके अलावा इर्विन, दस्तुर नगर चौक सहित अलग-अलग स्थानों पर गणेश मूर्ति की बिक्री की जा रही है।  रविवार को अतिक्रमण की कार्रवाई के चलते हड़कंप मचा था, लेकिन दो दिवस के इस व्यवसाय के चलते अतिक्रमण विभाग द्वारा किसी भी दुकान पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

 शहर में फिलहाल 400 से अधिक दुकानें लगी हैं।  रविवार की सुबह से ही मूर्ति खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं किसी तरह की घटना न हो इसलिए संबंधित पुलिस विभाग द्वारा दुकान व्यवसायियों को दिशा-निर्देश दिए गए हंै। बीते 2 वर्ष से कोरोना संकट के चलते गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर पाबंदियां लागू थी। इस वर्ष ऐसी कोई पाबंदी राज्य सरकार या जिला प्रशासन द्वारा नहीं लगाई गई है। जिससे सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। साथ ही घर-घर में बप्पा के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है।
 

Created On :   29 Aug 2022 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story