पेड़ों की कटाई पर फिर से होगा विचार मनपा कर रही जांच

Manpas investigation will be done again on felling of trees
पेड़ों की कटाई पर फिर से होगा विचार मनपा कर रही जांच
नागपुर पेड़ों की कटाई पर फिर से होगा विचार मनपा कर रही जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नियमों को ताक पर रखकर पेड़ों की कटाई का मामला सामने आते ही वृक्ष मित्र ने इस पर आपत्ति जताई थी। ऐसे में फिलहाल मनपा ने इसे टालते हुए पुन: प्रक्रिया शुरू की है। इस संदर्भ में वृक्ष मित्र से भी जानकारी ली जा रही है।  इस बारे में मनपा कार्यालय में सुनवाई भी हुई।

पुन: प्रक्रिया की तैयारी
जानकारी के अनुसार मनपा की ओर से हाल ही में एक सूचना जारी की गई है, जिसमें कड़बी चौक से पहलवान शाह बाबा दरगाह, मोतीबाग रेलवे पुल के नए उड़ानपुल के निर्माण कार्य के दौरान पिलरों के लिए रोड़ा बन रहे 9 पेड़ों को काटने की तैयारी दिखाई थी। साथ ही इस किसी को आपत्ति होने पर इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करने को कहा था। ऐसे में वृक्ष मित्र सचिन खोब्रागड़े ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि, नए नियम के अनुसार अब किसी भी तरह के पेड़ों की कटाई करने पर पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी जरूरी है। जैसे वह पेड़ कितना पुराना है, वह ऐतिहासिक है या नहीं, आदि। लेकिन मनपा की ओर से दी गई सूचना में इसका उल्लेख नहीं था। ऐसे में वृक्ष मित्र की ओर से आपत्ति जताई गई थी। मनपा ने इस संदर्भ में संज्ञान लेकर शुक्रवार को इस मामले में पूछताछ की है। साथ ही पेड़ों को काटने को लेकर पुन: प्रक्रिया की तैयारी दिखाई है।

 

Created On :   23 Oct 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story