कोरोना से अनाथ हुए बालकों के लिए मनपा का विशेष दल गठित

Manpas special team formed for children orphaned from Corona
कोरोना से अनाथ हुए बालकों के लिए मनपा का विशेष दल गठित
कोरोना से अनाथ हुए बालकों के लिए मनपा का विशेष दल गठित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में माता-पिता की मृत्यु होने पर अनाथ हुए बालकों के लिए मनपा ने विशेष (कृति) दल गठित किया है। माता-पिता की मृत्यु पश्चात बालकों के जीवन पर गंभीर परिणाम होते हैं। उनका पालन-पोषण व देखभाल करने वाला कोई नहीं रहने पर उनका शोषण, बाल मजदूरी तथा बच्चों की तस्करी तथा अापराधिक घटनाओं में लिप्त होने की आशंका रहती है। इसे देखते हुए उनकी सहायता के लिए मनपा स्तर पर कृति दल गठित किए जाने की जानकारी समाज विकास विभाग उपायुक्त राजेश भगत ने दी।

इन्हें मिलेगी मदद
कोविड से माता-पिता की मृत्यु होने पर शून्य से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालकों के न्याय अधिकार व पालन-पोषण में कृति दल के माध्यम से सहायता दी जाएगी। उसी तरह कोविड संक्रमित माता-पिता अस्पताल में भर्ती होने पर बालकों की देखभाल तथा उन्हें संरक्षण देने के लिए जोन स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जारी किए गए फोन नंबर से संपर्क करने में उन्हें आवश्यक सहयोग किया जाएगा। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   20 May 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story