- Home
- /
- अवैध निर्माणकार्यों तोड़ने पहुंचा...
अवैध निर्माणकार्यों तोड़ने पहुंचा मनपा का तोड़ूदस्ता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के प्रवर्तन विभाग ने धरमपेठ तथा आशी नगर जोन में अवैध निर्माणकार्यों पर बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूत कर दिए। फुटपाथ पर दुकान तथा ठेले लगाकर किए गए अतिक्रमण भी हटाए। धरमपेठ जोन में कमलेश पारेख ने अवैध निर्माणकार्य किया था। महाराष्ट्र प्रादेशिक नगररचना अधिनियम के अनुसार उसे नोटिस तामिल की गई। बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणकार्य तोड़ा गया।
कॉमन दीवार पर लोहे की सलाख से बनाई गई गैलरी तथा तल माले पर किया गया अवैध निर्माणकार्य हटा दिया गया। उसके बाद अलंकार टॉकीज के पास फुटपाथ पर लगाई नर्सरी की दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। गोकुलपेठ बाजार में फल के ठेले और दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। एलएडी चौक से अभ्यंकर नगर मार्ग के फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए। आशी नगर जोन के मानव नगर में सिवर लाइन पर अतिक्रमण कर किए गए 9 निर्माणकार्य तोड़े गए। अतिक्रमण तोड़े जानेवालों में शिवचरण माने, राजू वासरे, प्रशांत नवरे का समावेश है। अवैध तरीके से निर्माण की गई 3 दीवारें और 6 शौचालयों पर बुलडोजर चलाया गया। गांधीबाग जोन में फुटपाथ पर लगी दुकानें और ठेले हटाकर रास्ता साफ किया गया। नंगा पुतला चौक में किए गए अतिक्रमण हटाए गए।
Created On :   26 Feb 2022 6:09 PM IST