मनपा के तोड़ूदस्ते ने 3 जोन से हटाया अतिक्रमण

Manpas vandalism removed encroachment from 3 zones
मनपा के तोड़ूदस्ते ने 3 जोन से हटाया अतिक्रमण
मनपा के तोड़ूदस्ते ने 3 जोन से हटाया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने सोमवार को तीन जोन में एक साथ कार्रवाई की। धरमपेठ, नेहरू नगर और मंगलवारी जोन में फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सैकड़ों अतिक्रमण हटाए। धरमपेठ जोन अंतर्गत राम नगर चौक से हिल टॉप, एनआईटी से अंबाझरी रोड, रामनगर चौक से सिविल लाइंस, वीसीए ग्राउंड से जीपीओ चौक, करोड़पति गली से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

जब्त किए गए ठेले
नेहरू नगर जोन अंतर्गत जोन कार्यालय से ईश्वर नगर चौक, हसनबाग चौक से शीतला माता मंदिर, दिघोरी उड़ानपुल से हनुमान मंदिर, दिघोरी चौक से बड़ा ताजबाग, शीतला माता मंदिर से भांडे प्लाट चौक तक कार्रवाई की गई। दिघोरी चौक पर मांस विक्रेताओं का संपूर्ण अतिक्रमण हटाया गया। परिसर मुक्त कर 2 ठेले जब्त किए गए और 2 ठेलों को तोड़ा गया। मंगलवारी जोन अंतर्गत पागलखाना चौक से मानकापुर चौक, फरस टाकली गेट से टाकली, अवस्थी नगर चौक से दिनशॉ फैक्टरी, जोन कार्यालय तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई। इसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाया गया। उक्त कार्र‌वाई उपायुक्त अशोक पाटील व प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में सुनील बावणे, भास्कर मालवे आदि ने की। 
 
  

Created On :   3 Aug 2021 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story