- Home
- /
- प्रशासन की लापरवाही से अनेक नागरिक...
प्रशासन की लापरवाही से अनेक नागरिक आवास योजना से वंचित

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। देश के हर व्यक्ति को अपने अधिकार का घर उपलब्ध हो, इसके लिए प्रधानमंत्री अावास योजना, रमाई आवास योजना, शबरी योजना के माध्यम से घरकुल का लाभ दिया जा रहा है। दर्यापुर तहसील में भी उक्त योजना का लाभ नागरिकों को दिया जा रहा है। परंतु घरकुल याेजना का लाभ देते समय पात्र लाभार्थियों को वंचित रखने की जानकारी सामने आई है। पंचायत समिति प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की बात कहते हुए पात्र लाभाथियों को उनके अधिकार से वंचित रखने पर आंदोलन करने की चेतावनी लाभार्थियों ने दी है। बता दें कि दर्यापुर तहसील के सामदा गांव में पात्र लाभार्थियों के घरकुल योजना से वंचित रहने की जानकारी प्रकाश में आई है। घरकुल का लाभ नहीं मिलने वाले करीब 65 लाभार्थी सामदा गांव में हैं। यह लाभार्थी कच्चे मकान में जीवनयापन कर रहे हैं। न्याय के लिए उन्होंने वरिष्ठों से गुहार भी लगाई। परंतु उन्हें न्याय नहीं मिला। पंचायत समिति के अधिकारियों ने यदि इस विषय पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करने की तैयारी 65 लाभार्थियों ने दर्शाई है।
लाभ दिलाने सर्वे करेंगे
घरकुल सूची में जो पात्र लाभार्थी है, उनके नाम सूची में शामिल किए गए हैं। यदि कोई लाभार्थी वंचित रह गए होंगे तो सर्वे कर उन्हें भी लाभ दिया जाएगा। किसी भी लाभार्थियों को घरकुल से वंचित नहीं रखा जाएगा। यह प्रशासन का प्रयास है। - दिनेश टोले, ग्रामविकास अधिकार
आंदोलन के बगैर विकल्प नहीं
पिछले सालभर से घरकुल के लिए गांव वाले प्रशासन से मांग कर रहे है। घरकुल सूची में केवल करीबी लोगों को दिया जा रहा है। जिन्हें सही मायने में घरकुल की आवश्यकता है, उन्हें घरकुल की सूची से हटा दिया। पंचायत समिति में कईबार बताने पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए अब आंदोलन के बगैर कोई विकल्प नहीं है। - प्रभाकर चोरपगार, समाजसेवी
Created On :   29 March 2022 3:11 PM IST