मनुष्यबल सप्लाई की निविदा में कई खामियां

Many flaws in the tender for manpower supply
मनुष्यबल सप्लाई की निविदा में कई खामियां
वेतन न देने का आरोप मनुष्यबल सप्लाई की निविदा में कई खामियां

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  महानगरपालिका ने 19 अगस्त को मनुष्यबल सप्लाई के लिए जेम्स पोर्टल पर एक निविदा प्रकाशित की। निविदा प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 30 दिन का समय देना चाहिए था, लेकिन 10 दिन का ही दिया गया। ऐसी कई खामियां निविदा में है, इसलिए निविदा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। यह बात पूर्व नगरसेवक मुन्ना राठोड़ ने कही। वह राजापेठ स्थित श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्र-परिषद में बोल रहे थे। इस अवसर पर, समीर जवंजल, योगेश बंुदेने, वैभव देशमुख, अनिकेत ढेंगले, चैतन्य गायकवाड़ उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि, मनपा को खुद कर्मचारियों को 11 माह के अनुबंध पर रखना चाहिए। जब यह काम कंपनियां करती हैं तो वह कर्मचारियों को आधा ही वेतन देती है। पूर्व में भी कर्मचारियों का 40 लाख रुपए का ईपीएफ अब तक जमा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि, मनपा ने जो निविदा मनुष्यबल के लिए जेम्स पोर्टल पर डाली है उसमें बहुत सारी खामियां हैं। निविदा के पत्र पर सिर्फ उपायुक्त के हस्ताक्षर हैं मुहर भी नहीं लगी है। इसमें सिर्फ अमरावती की एजेंसी ही शामिल हो सकती है, बाहर की एजेंसियों को मौका नहीं मिलेगा इससे राजस्व पर फर्क पड़ेगा।
  

Created On :   26 Aug 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story