कम समय में अधिक पाने की चाहत में लगी चपत, डबल करने के झांसे में फंसे कई

many people loss Lakhs rupees in fruad cases in maharashtra
कम समय में अधिक पाने की चाहत में लगी चपत, डबल करने के झांसे में फंसे कई
कम समय में अधिक पाने की चाहत में लगी चपत, डबल करने के झांसे में फंसे कई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कम समय में अधिक पाने की चाहत इंसान को कई बार डूबा देती है। शहर में ऐसा ही वाक्या सामने आया, जिसमें दो महिलाओं को लाखों से चपत लग गई। MIDC थानांतर्गत इनाम में कार लगने का झांसा देकर महिलाओं से रुपए ऐंठ लिए गए। वहीं धंतोली में गोल्ड गरिमा योजना की आड़ में एक व्यक्ति को लाखों रुपए से चूना लगाने का मामला उजागर हुआ है। विविध स्थानों पर घटित इन प्रकरणों को दर्ज किया गया है। डिगडोह स्थित लता मंगेशकर अस्पताल में कार्यरत श्रेया चंद्रशेखर (28) नामक महिला को 6 सितंबर को कसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने श्रेया को बताया कि, उसे लकी ड्रॉ में टाटा सफारी कार इनाम में लगी है। कार का रजिस्ट्रेशन का खर्च उसे करना पडेगा। इनाम में कार मिलने की खुशी में श्रेया झांसे में आ गई। बगैर कुछ सोचे-समझे उसने फोनकर्ता ने बताए बैंक खाते में 65 हजार रुपए नकद जमा कर दिए, मगर अभी तक श्रेया को कार नहीं मिली है।

ज्यादा ब्याज दर देने का प्रलोभन
धोखाधड़ी की दूसरी घटना धंतोली थानांतर्गत हुई। आरोपी अमरचंद नायक (40) और उसकी पत्नी दिपाली (35), न्यू सुभेदार ले-आउट निवासी है। सालों पहले उन्होंने कोई कंपनी स्थापित की थी। इस कंपनी की आड़ में गोल्ड गरिमा नामक योजना संचालित की थी। योजना में निवेश करने पर रकम डबल और ज्यादा ब्याज दर देने का निवेशकों को झांसा दिया था। लिहाजा झांसे में आए कई निवेशकों ने योजना में हिस्सा लिया। शुरूआती दौर में आरोपी दंपति ने निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए ब्याज की रकम दी, मगर बाद में जैसे-जैसे निवेशकों की संख्या बढ़ती गई, आरोपी दंपति ने मूल रकम तो दूर, ब्याज देना भी बंद कर दिया।

न्यू. सुभेदार ले-आउट निवासी प्रकाश सर्पे (46) नामक व्यक्ति ने भी गोल्ड गरिमा में निवेश किया था। 3 सितंबर 2012 से 11 सितंबर 2015 के बीच में यह निवेश किया गया, मगर अभी तक उन्हें उनकी रकम नहीं मिली है। धोखाधड़ी होने से उन्होंने प्रकरण की शिकायत की। जांच में इसकी पुष्टि होने पर शनिवार को आरोपी दंपति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। फिलहाल दो शिकायतकर्ता सामने आए हैं। जिसमें केवल प्रकाश की रकम 3 लाख 55 हजार रुपए है। अन्य निवेशकों की रकम का आंकड़ा इससे कई गुना होने की आशंका है। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

Created On :   10 Sept 2018 3:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story