- Home
- /
- चामोर्शी पसं के कृषि विभाग में अनेक...
चामोर्शी पसं के कृषि विभाग में अनेक पद रिक्त

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। स्थानीय पंचायत समिति के कृषि विभाग में इन दिनों अधिकारियों के रिक्त पद होने के कारण यहां पर अानेवाले किसान वर्ग समेत आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे संबंधित विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल कृषि विभाग के रिक्त पद भरने की मांग तहसील के नागरिकों ने की है। चामोर्शी तहसील में 186 गांव होकर 1 लाख 79 हजार 120 तहसील की जनसंख्या है। वहीं तहसील में 75 ग्राम पंचायत होकर इस तहसील में 75 ग्राम पंचायत होकर इस तहसील में सर्वाधिक खेती व्यवसाय किया जाता है। लेकिन दुसरी ओर चामोर्शी पंचायत समिति के कृषि विभाग में कृषि अधिकारियों के मंजूर 2 में एक पद पिछले 10 महीनों से रिक्त पड़ा है। वहीं विस्तार अधिकारियों के दोनों पद अनेक माह से रिक्त पड़े है। पंस के कृषि विभाग में महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े होने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी और एक ही अधिकारी के भरोसे पर पंस के कृषि विभाग का कामकाज चल रहा है। इस विभाग के माध्यम से बीज बियाने, कीटनाशक व कृषि अवजार आदि योजनाओं के साथ ही 13 वने, 7 फीसदी वनमहसूल आिद योजना के माध्यम से त्रिपाल, तार का संरक्षण घेरा, किसानों को सिंचाई कुएं का वितरण किया जाता है। किंतु कृषि विभाग में अधिकारियों की रिक्त पद होने के कारण किसानों को योजनाओं का लाभ लेने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पंस के कृषि विभाग में रिक्त पद भरने की मांग तहसील के किसानों ने की है।
Created On :   25 Oct 2022 2:44 PM IST