डेढ़ महीने नागपुर से छूटने वाली पैसेंजर गाड़ियां रद्द

Many train cancel of maharashtra nagpur route from feb to march
डेढ़ महीने नागपुर से छूटने वाली पैसेंजर गाड़ियां रद्द
डेढ़ महीने नागपुर से छूटने वाली पैसेंजर गाड़ियां रद्द

डिजिटल डेस्क,नागपुर। भुसावल के बीच रेल कोयला प्रेषण और अतिरिक्त माल पथ के निर्माण कार्य के लिए मध्य रेल नागपुर मंडल से चलने वाली पसैंजर ट्रेने रद्द रहेगी। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

 

यह रहेगी रद्द-

- 51260 / 51259  नागपुर – वर्धा प्रतिदिन पैसेंजर  15 फरवरी से 31 मार्च तक नागपुर एवं वर्धा से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है ।

- 51286 / 51285 नागपुर - भुसावल प्रतिदिन पैसेंजर गाड़ी को 15 फरवरी से 31 मार्च तक नागपुर एवं भुसावल से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई ।

- 68755 / 68756 रामटेक – नागपुर  प्रतिदिन मेमू  गाड़ी 15 फरवरी से 31 मार्च तक के लिए रामटेक एवं नागपुर से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई ।

-  51829 नागपुर  - इटारसी  पैसेंजर  गाड़ी  17 फरवरी से 1 अप्रैल तक नागपुर से रद्द रहेगी।

-  51830 इटारसी - नागपुर  पैसेंजर  गाड़ी 16 फरवरी से 31 मार्च तक इटारसी से रद्द रहेगी।

- 57136 काजीपेट  - अजनी   पैसेंजर  गाड़ी  15 फरवरी से 31 मार्च तक काजीपेठ से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी।

यह गाड़ियां होगी शॉर्ट टर्मिनेटेड-

- 12159 अमरावती – जबलपुर प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी16 फरवरी से एक अप्रैल तक अमरावती से नागपुर तक रद्द की गई है । यह ट्रेन नागपुर से जबलपुर तक चलेगी ।

- 12160  जबलपुर - अमरावती प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी 15 फरवरी से 31 मार्च तक की कालावधि की लिए नागपुर से अमरावती तक रद्द की गई है । यह ट्रेन जबलपुर से नागपुर तक चलेगी ।

Created On :   15 Feb 2019 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story