रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के कारण कई ट्रेनें होंगी प्रभावित 

Many trains will be affected due to connecting the railway station with the third rail line
रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के कारण कई ट्रेनें होंगी प्रभावित 
गोंदिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के कारण कई ट्रेनें होंगी प्रभावित 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दक्षिण पूर्व रेलवे खडगपुर रेल स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए इस मार्ग पर 21 एवं 22 मई 2022 को ट्राफिक सह पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके फलस्वरूप गोंदिया से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा जारी की गई विज्ञप्ती के अनुसार 21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। उसी प्रकार 22 मई को गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा व अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 मई को पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस एवं 22 मई को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 मई को गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर शालिमार एक्सप्रेस एवं 22 मई को गाड़ी संख्या 20972 शालिमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह ट्रेने चलेगी विलंब से : 22 मई को गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 2 घंटे देरी से रवाना होगी। 21 मई को साईनगर शिर्डी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22893 साईनगर-शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटा विलंब से रवाना होगी। उसी प्रकार 21 मई को ही पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतों एक्सप्रेस 4 घंटा देरी से रवाना होगी।  इसके अलावा 21 मई को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से रवाना होगी। 
 

Created On :   14 May 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story