- Home
- /
- आंधी-तूफान से परतवाड़ा मार्ग पर अनेक...
आंधी-तूफान से परतवाड़ा मार्ग पर अनेक पेड़ धराशायी

डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा (अमरावती)। परतवाड़ा से अमरावती मार्ग पर मंगलवार को दोपहर में अचानक आसमान में घने बादल छाने के बाद तेज हवा शुरू हो गई। इस आंधी से सड़क किनारे स्थित वर्षों पुराने नीम के पेड़ जमींदोज हो गए। साथ ही हल्की बंूदाबांदी भी हुई। कड़ी धूप में बूंदाबांदी और वातावरण में अचानक बदलाव आने से नागरिकों को गर्मी से कुछ राहत मिली। मंगलवार को सुबह से कड़ी धूप थी। दोपहर तक आग उगलते सूरज के कारण लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। ऐेसे में अचानक वातावरण में बदलाव आ गया। बारिश की संभावना जताई जा रही थी। तेज हवा के कारण परतवाड़ा मार्ग के आसेगांव पूर्णा, मेघनाथपुर के पास सड़क किनारे वर्षों पुराने कुछ पेड़ ढह गए। पेड़ सड़क पर गिरने से दोनों तरफ का यातायात ठप हो गया। वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई और हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना के समय चिखलदरा के शिवसेना सागर चौधरी अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे उन्होंने सड़क पर गिरे पेड़ नागरिकों की सहायता से ट्रैक्टर के जरिए हटाए और यातायात सुचारू किया।
Created On :   4 May 2022 12:49 PM IST