- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Maratha Reservations, government vulnerable in court say gajbhiye
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठा आरक्षण : न्यायालय में कमजोर पड़ी सरकार - गजभिये

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मराठा आरक्षण पर न्यायालय से सरकार को झटका मिलने के बाद राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है। राकांपा नेता व विधायक प्रकाश गजभिये ने सरकार पर न्यायालय में मराठा आरक्षण का मुद्दा कमजोर तरीके से रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार ने मराठा आरक्षण का मुद्दा रखने योग्य वकील तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि, 2018 में राकांपा के दोनों सभागृह के सदस्यों ने मराठा आरक्षण के लिए बजट व मानसून अधिवेशन में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था। विशेष अधिवेशन बुलाकर मराठा आरक्षण तुरंत घोषित करने की मांग की थी, लेकिन सरकार को मराठा आरक्षण पर राजनीति करनी थी।
कानून लागू करने में विलंब से विद्यार्थियों पर संकट
आरक्षण का लाभ नहीं देना था, इसलिए कानून विलंब से लागू किया, जिससे आज मेडिकल पाठ्यक्रम में मराठा विद्यार्थियों को लाभ से वंचित रहने की नौबत आ गई है। इस बार वैद्यकीय पदव्यूतर पाठ्यक्रम में 972 प्रवेश होने वाले थे, उसमें सरकारी और निजी मिलाकर 213 जगह मराठा विद्यार्थियों को मिलने वाली थी, लेकिन सरकार की नीतियों के कारण विद्यार्थियों को वंचित रहना पड़ रहा है। एसईबीसी कानून की धारा 16(2) अनुसार किसी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया कानून लागू होने के पूर्व शुरू होने पर आरक्षण लागू नहीं रहेगा। इसके अनुसार मेडिकल पदव्यूतर कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर 2018 में शुरू हुई थी। एसईबीसी कानून नवंबर 2018 में लागू हुआ। इसलिए कानून अंतर्गत आरक्षण पूर्व प्रभाव से लागू नहीं हो सका। जिस कारण मराठा विद्यार्थियों कों 16 प्रतिशत आरक्षण के लाभ से इस साल वंचित रहना पड़ेगा
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट में पूरी हुई सुनवाई, छुटि्टयों के बाद आ सकता है फैसला
दैनिक भास्कर हिंदी: संविधान में आरक्षण के लिए नहीं निर्धारित है कोई सीमा, हाईकोर्ट में मराठा आरक्षण समर्थक का दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: आजादी से पहले कुणबी ही था मराठा समाज, हाईकोर्ट में मराठा आरक्षण समर्थक का दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट का सरकार से सवाल, भीमा-कोरेगांव मामले में भारद्वाज की जमानत पर फैसला सुरक्षित