मार्ड ने परीक्षा नियंत्रक से 45 दिन की मांगी पीएल

Mard asked for 45 days from the Controller of Examinations
मार्ड ने परीक्षा नियंत्रक से 45 दिन की मांगी पीएल
मार्ड ने परीक्षा नियंत्रक से 45 दिन की मांगी पीएल

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  पिछले साल 11 मार्च से कोरोना की शुरुआत हुई थी। एक बार फिर से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। तबसे अस्पतालों में रेसिडेंट डॉक्टर लगातार सेवाएं दे रहे हैं। अब पीजी के विद्यार्थियों की 25 मई को परीक्षा है। साथ ही प्रशासन परीक्षार्थियों को डीएमईआर के कहने पर ड्यूटी पर बुला रहा है। इसको लेकर महाराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स  ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिख कर अपनी मांग रखी है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस से  परीक्षा पोस्टपोन होने की अफवाह को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है, साथ ही परीक्षा से पहले 45 दिन की प्रिपरेशन लीव (पीएल) भी मांगी है। यह मांग मार्ड की ओर से  अध्यक्ष डॉ. ध्यानेश्वर पाटील, सचिव डॉ. अर्पित धकाते, सहसचिव डॉ. माधव भोंडवे, उपाध्यक्ष डॉ. प्रणव जाधव, सचिव डॉ. प्रसन्ना नेने और यूनवर्सिटी रिप्रेसेंटेटिव डॉ. अरुण घुले ने की है।

 
 

Created On :   30 March 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story