- Home
- /
- एमबीबीएस छात्र के लिवर ट्रांसप्लांट...
एमबीबीएस छात्र के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मार्ड ने बढ़ाया मदद का हाथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल के एमबीबीएस के छात्र का पिछले दिनों बीमारी के बाद लिवर खराब हो गया है। छात्र को जांच के बाद डॉक्टर्स ने ऑपरेशन की सलाह दी है, जिसका खर्च 30 लाख रुपए आएगा। आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (मार्ड) ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
लिवर ट्रांसप्लांट करना है : मेडिकल में अनिकेत झोडपे एमबीबीएस के 2018 बैच का छात्र है। उसे 2 साल से लिवर से संबंधित समस्या थी। हाल ही में उसे लिवर की बीमारी बताई गई और लिवर ट्रांसप्लांट करने की सलाह डॉक्टर्स ने दी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से मार्ड ने 1 लाख रुपए जमा किए हैं। मार्ड ने निवासी चिकित्सकों के अलावा सभी मेडिकल कॉलेज, पूर्व छात्र संगठन सहित अन्य लोगों से आर्थिक मदद का आह्वान किया है।
एक लाख हुए जमा : एमबीबीएस के छात्र को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 30 लाख रुपए की जरूरत है। मार्ड ने मदद करने का अाह्वान किया है। 1 लाख रुपए जमा हो गए थे। निवासी चिकित्सक, डॉक्टर्स, एसोसिएशन, मेडिकल स्टॉफ सहित अन्य लोग आर्थिक मदद में सहयोग कर रहे हैं।
- डॉ. अर्पित धकाते, अध्यक्ष, मेडिकल मार्ड
Created On :   9 Nov 2020 3:55 PM IST