- Home
- /
- मारोती-सोमेश्वर विट्ठल मंदिर...
मारोती-सोमेश्वर विट्ठल मंदिर संस्थान का विवाद पहुंचा थाना

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। शहर के मारोती-सोमेश्वर विठ्ठल मंदिर संस्थान के ट्रस्टी का विवाद सामने आया है । ट्रस्टियों के बीच का मामला दयार्पुर थाने में पहुंच गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि मारोती-सोमेश्वर विठ्ठल मंदिर संस्थान, बनोसा के स्वामित्व वाली 3 हेक्टेयर 17 आर 14/2 भूमि की बिक्री के संबंध में ट्रस्ट द्वारा निष्कासित ट्रस्टी संजय रूपराव सोलंके, मकान नंबर ए/381 दर्यापुर किसी भी संस्था द्वारा अनुमति नहीं दी गई है। 15 नवंबर 22 को दो अखबारों के नोटिस के साथ पुलिस थाने ने 1 नवंबर को अपने हस्ताक्षर के बिना और बिना अधिकार दिए
और बिना रोटेट करने का आदेश दिए बिना फर्जी दस्तावेज तैयार कर टेंडर खोलने का आदेश दिया।
साथ ही इसकी जानकारी लाउड स्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक करने का आदेश दिया। दरअसल संजय सोलंकी को पुलिस द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई थी और ऐसा कोई आदेश चैरिटेबल संयुक्त आयुक्त अमरावती द्वारा नहीं दिया गया था। संजय रूपराव सोलंकी ने झूठे दस्तावेज तैयार किए और बिना अनुमति के दर्यापुर पुलिस को गुमराह किया। 16 नवंबर को संस्था की ओर से रिक्शा से लाऊडस्पीकर पर मुनादी देने के अवैध कृत्य के विरुद्ध संस्था के ट्रस्टी श्यामसुंदर जगन्नाथ मालपानी ने 16 नवंबर 2022 को दर्यापुर पुलिस थाने में संजय रूपराव सोलंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है ।
Created On :   20 Nov 2022 6:39 PM IST