शादियां कैंसिल , मंगल कार्यालय, लॉन संचालकों काे 15 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Marriage cancell, Mangal office, lawn operators lost more than 15 crores
शादियां कैंसिल , मंगल कार्यालय, लॉन संचालकों काे 15 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
शादियां कैंसिल , मंगल कार्यालय, लॉन संचालकों काे 15 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में फिर एक बार कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। महानगरपालिका प्रशासन द्वारा 25 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले सभी शादियों, धार्मिक, सामाजिक आयोजनों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के कारण शहर के मंगल कार्यालय और लॉन संचालकों को करोड़ों रुपए की चोट पहुंची है। लॉन और मंगल कार्यालय के एक दिन की बुकिंग का किराया 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक है। आर्डर कैंसल होने के कारण अनुमानित 15 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान की आशंका है।  

तुगलकी आदेश, भारी परेशानी होगी 
तुगलकी आदेश है। 22 फरवरी से 8 मार्च के बीच शादियों के लिए मुहूर्त है। करीब 1200 से 1500 शादियों के आर्डर कैंसल होने की कगार पर हैं। पिछले वर्ष भी शादियों के सीजन में ही लॉकडाउन लगाया गया था। उस दौरान बंदी के कारण बिजली की खपत काफी कम थी, मगर नवंबर के बाद से बिजली वितरण कंपनी ने बिल भेजना शुरू किया। किसी को 5 लाख रुपए का बिल भेजा गया तो किसी को 10 लाख रुपए तक का। ग्राहकों द्वारा जांच की मांग की गई, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गुरविंदर सिंह, संचालक, परंपरा लॉन 

बुकिंग कैंसिल कर पैसे मांग रहे लोग
लोग बुकिंग कैंसिल कर अपने पैसे वापस मांग रहे हैं। लॉन संचालकों को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा। लॉन और मंगल कार्यालय चलाने के लिए बिजली बिल, टैक्स, लेबर, स्टाफ आदि का भार भी वहन करना पड़ रहा है। ऊपर से प्रशासन पूरा बुकिंग अमाउंट वापस करने के लिए दबाव बना रहा है, लेकिन निर्णय लेने से पहले बिल्कुल भी विचार नहीं किया।  मोहन सावलानी, संचालक, स्वागत लॉन 

आगे बढ़ाया कार्यक्रम
हमारे यहां ग्यारहवीं शरीफ की नियाज का आयोजन किया गया था, लेकिन यह आदेश निकलने के बाद हमने कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है। जब हालात सामान्य होंगे, तब कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।  - तस्लीम भाई
 

Created On :   24 Feb 2021 10:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story