- Home
- /
- पुलिस आरक्षक युवती को बनाया बंधक ,...
पुलिस आरक्षक युवती को बनाया बंधक , परेशान पिता लगा रहा अधिकारियों के चक्कर

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। एक बेटी का पिता पुलिस अधिकारियों के पिछले दो माह से चक्कर लगा रहा है। इसका आरोप है कि एक पुलिस आरक्षक उसकी बेटी को बंधक बनाए हुए है। उसकी बेटी छतरपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी, इसी दौरान यह पुलिस आरक्षक उसे लेकर फरार हो गया है। इस पिता द्वारा पुलिस अधिकारियों को यह भी बताया गया कि उसकी बेटी कहां पर बंधक है इसके बाद भी अधिकारी अपने ही विभाग के कर्मचारी से एक बंधक को मुक्त नहीं करा पा रहे हैं। पीडित पिता ने बताया कि आरक्षक कहता है कि उसने उसकी बेटी से शादी कर ली है, जबकि यह आरक्षक पहले से शादीशुदा है और इसके बच्चे भी हैं ऐसे में यह दूसरी शादी नहीं कर सकता है।
क्या है मामला
टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक पिता ने 4 जनवरी को एसपी और इसके बाद डीआईजी को एक शिकायती आवेदन दिया है, इसमें उसने बताया कि उसकी बेटी छतरपुर में शासकीय आवास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह महाराजा कॉलेज में एमए की छात्रा थी। उसकी इस बेटी को भगाकर ले गया। आरक्षक जवाहर सिंह उसे बमीठा में बंधक बनाकर रखे हुए हैं। वह बमीठा थाना गया और बेटी को मुक्त कराने की मांग की। बमीठा थाना प्रभारी ने बताया कि जवाहर सिंह पहले इस थाने में पदस्थ था अब नहीं है। इसके बाद इस बात की जानकारी जवाहर सिंह को लगी तो उसने उसे मोबाइल पर धमकाते हुए कहा कि कहां हो मैं वहीं आता हूं। परेशान पिता का आरोप है कि जवाहर सिंह ने उसे मोबाइल पर धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी से मैंने शादी कर ली है, अब ज्यादा नेतागिरि की तो मैं तुम्हारे लड़के को झूठे मामले में फंसा दूंगा। पीडि़त पिता ने एसपी को बताया कि जवाहर सिंह शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं ऐसे में वह उसकी बेटी से शादी कैसे कर सकता है, इसके बाद भी अब तक एसपी ने आरक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
Created On :   28 Feb 2019 1:08 PM IST