शादी डॉट काम पर झांसा देकर विवाहित युवक ने रचाया दूसरा विवाह

Married young man made second marriage on the pretext of marriage dot work
शादी डॉट काम पर झांसा देकर विवाहित युवक ने रचाया दूसरा विवाह
शादी डॉट काम पर झांसा देकर विवाहित युवक ने रचाया दूसरा विवाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल में विवाहित व एक बेटी का पिता होने की बात छिपाकर एक युवती से शादी करने वाले आरोपी के खिलाफ सक्करदरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी शहनवाज खान उर्फ साजेब अली करीम अली (32) है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पर धारा 420,406,506 व सहधारा 4 दहेज प्रतिबंधक कानून , 66 (ड) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

प्रोफाइल देखकर जुड़ा था रिश्ता : पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय युवती ने शादी डॉट कॉम पर 9 फरवरी 2021 को अपनी प्रोफाइल अपलोड की थी। युवती की प्रोफाइल देखकर  अारोपी शहनवाज खान उर्फ  साजेब अली करीम अली इमाममई पीरगेट, भोपाल म.प्र.  निवासी ने उसे फोन किया। आरोपी शहनवाज ने युवती को बताया कि, वह डाॅक्टर है, लेकिन खुद शादीशुदा होने व एक बच्ची के पिता होने की बात उससे छिपाकर रखी और युवती से शादी कर ली। 

शादी के बाद जवाब मांगा, तो दी खत्म करने की धमकी  : शादी के समय युवती के पिता ने आरोपी काे हार व अंगूठी सहित करीब 85 हजार रुपए का सामान  दिया था। युवती को जब शहनवाज शादीशुदा होने की बात पता चली, तो उसने शहनवाज से जवाब मांगा, तो आरोपी ने युवती को मारने और खुद को भी खत्म कर देने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी शहनवाज खान के खिलाफ सक्कदरा थाने में शिकायत की है। उप-निरीक्षक लोखंडे ने शहनवाज खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   12 Jun 2021 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story