- Home
- /
- शहीद भूषण सतई के पिता ने फांसी...
शहीद भूषण सतई के पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By - Bhaskar Hindi |22 Jun 2021 7:53 AM IST
शहीद भूषण सतई के पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश के लिए शहादत देने वाले वीर शहीद भूषण सतई के पिता रमेश ढोंडू सतई (60), फैलपुरा काटोल निवासी ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने काटोल पुलिस स्टेशन को जानकारी दी। थानेदार महादेवराव आचरेकर तुरंत सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए काटोल ग्रामीण अस्पताल भेजा। विच्छेदन के बाद डाक्टरों ने आत्महत्या की पुष्टि की है। ज्ञात हो कि, कश्मीर घाटी के गुररेज सेक्टर में 13 नवंबर 2020 को पाकिस्तान के कायराना हमले में काटोल के 28 वर्षीय भूषण सतई समेत चार भारतीय जवान शहीद हुए थे। उसी दिन से भूषण के पिता उदास रहते थे। सहायक पुलिस निरीक्षक जवाहर चव्हाण मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   22 Jun 2021 1:22 PM IST
Next Story