- Home
- /
- वायुसेना के विशेष विमान से नागपुर...
वायुसेना के विशेष विमान से नागपुर पहुंचा शहीद भूषण सतई का पार्थिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जम्मू कश्मीर घाटी के गुरेज सेक्टर में पाकिस्तानी दहशतवादियों के हमले में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हुए। इसमें श्रीकृष्णनगर फैलपुरा काटोल निवासी भूषण रमेशराव सतई (28) भी शहीद हुए। वे 2010 में मराठा लाइट इन्फैंट्री बटालियन में भर्ती हुए थे। हाल ही में जम्मू कश्मीर घाटी के गुरेज सेक्टर में उनकी नियुक्ति हुई थी। पूरे काटोल शहर में वे मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। भूषण सतई की शहादत की खबर मिलते ही काटोल में मातम छा गया।
रविवार को शहीद सतई का पार्थिव वायुसेना के विशेष विमान से नागपुर के सोनेगांव विमानतल पर लाया गया। भारतीय सेना के विशेष दल ने इसे सम्मानपूर्वक स्वीकारा। विमानतल पर भारतीय वायुदल के ग्रुप कैप्टन कांचन कुमार, एनसीसी कामठी के कर्नल व बायर लेफ्टिनंेट कर्नल धनाजी देसाई, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर डॉ. शिल्पा खरपकर, रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी बसंत कुमार पांडे उपस्थित थे।
शहीद जवान भूषण सतई को पुष्पांजलि
गार्ड्स रेजिमेंटल सेेंटर की आेर से 16 नवंबर को कामठी परेड ग्राउंड पर शहीद जवान भूषण रमेशराव सतई को पुष्पांजलि अर्पित की गई। सुरक्षा की दृष्टि से सभी की जांच की गई।
Created On :   16 Nov 2020 8:10 AM GMT