- Home
- /
- घर में वृद्धा को बंधक बनाकर लाखों...
घर में वृद्धा को बंधक बनाकर लाखों का माल ले उड़े नकाबपोश डकैत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घर में घुसकर नकाबपोश डकैतों ने 72 वर्षीय महिला को बंधक बनाया और जान से मारने की धमकी देकर नकदी और आभूषण लूट कर फरार हो गए। घटना दाभा में हुई। गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
बांध दिए हाथ-पैर
पुलिस के अनुसार दाभा में वेलकम सोसायटी स्थित प्लाट नंबर 159 निवासी अनिता प्रभाकर मेश्राम (72) चार कमरों के मकान में अकेली रहती हैं। घर के कुछ ही अंतराल पर उनकी बेटी भी अपने परिवार के साथ रहती है। बेटा बरेली (उत्तर प्रदेश) में रहता है। वह रक्षा विभाग में कार्यरत है। रात करीब 2.30 बजे सुरक्षा दीवार फांदकर 7 नकाबपोश डकैत घर में घुस गए। कमरे में अनिता को सोता हुआ पाकर साड़ी से उनके हाथ-पैर बांध दिए। तब तक अनिता की नींद खुल गई। सामने सशस्त्र नकाबपोशों को पाकर महिला की घिग्गी बंध गई। डकैतों ने शोर मचाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
नकदी और आभूषण लूटे
नहीं मिला सुराग : डकैतों ने पूरा घर खंगाला और 11 हजार रुपए नकद, सोने की चूड़ी, कान के झुमके, चेन आदि लेकर भाग गए। आरोपियों के जाने के बाद अनिता ने बंधन से खुद को आजाद िकया और आस-पड़ोस के लोगों को आवाज दी। पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन िकया गया। जोन-2 की उपायुक्त वीनिता शाहू, निरीक्षक गजानन कल्याणकर और अपराध शाखा की टीम श्वान पथक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचीं। परिसर में नाकाबंदी की गई, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है। आरोपियों की तलाश में सरकारी, गैर सरकारी और नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
तलाश कर रही पुलिस की टीम
पूछताछ में अनिता ने पुलिस को बताया कि आपस में बात करते समय डकैत हिंदी में बात कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को वाड़ी क्षेत्र में लूटपाट की वारदात हुई थी। उसे भी इसी तरह से निशाना बनाया गया था। घटना से माना जा रहा है कि चड्ढी-बनियान वाला गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है।
Created On :   4 Dec 2021 2:38 PM IST