गट्टू कारखाने में भीषण आग, लाखों का माल खाक

Massive fire in Gattu factory, goods worth lakhs destroyed
गट्टू कारखाने में भीषण आग, लाखों का माल खाक
हादसा गट्टू कारखाने में भीषण आग, लाखों का माल खाक

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  बडनेरा शहर से सटकर स्थित यवतमाल रोड पर निंभोरा ग्राम के पास संकल्प गट्टू फैक्ट्री में रविवार दोपहर 2 बजे के दौरान भीषण आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।   भीषण आग को काबू में करने के प्रयास दमकल विभाग द्वारा जारी थे। अमरावती मनपा सहित अचलपुर, चांदुर बाजार व चांदुर रेलवे अग्निशमन दल की गाड़ियों की सहायता ली गई। आगजनी में 50 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित दाभा और निंभोरा ग्राम के बीच अमरावती शहर के साई नगर निवासी श्रीकांत पिंजरकर नामक उद्योजक की संकल्प गट्टू फैक्ट्री है। यहां सोयाबीन के निकलने वाली खली से गट्टू तैयार किया जाता है। यह गट्टू बॉयलर फैक्टरियों में जलाने में काम आता है। फैक्ट्री में रविवार 20 मार्च को दोपहर 2 बजे के दौरान अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही अमरावती अग्निशमन दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे व अचलपुर नगर परिषद की दमकल गाड़ियों की भी सहायता ली गई। आग को काबू में करने के प्रयास पांच घंटे से लगातार जारी रहा।

घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर बडनेरा और लोणी टाकली पुलिस का दल भी घटनास्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पहुंचा। समाचार लिखने तक दमकल विभाग की 20 गाड़ियों की सहायता से आग को बुझाने के प्रयास जारी था। इस आग से फैक्ट्री की मशीनें, मटेरियल सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गट्टू विभिन्न राज्यों की बॉयलर फैक्टरियों में भेजा जाता है। विशेषकर टायर की फैक्टरियों में यह गट्टू जलाने में काफी काम आता है। कड़ी धूप में दोपहर के समय लगी इस आग के कारण क्षेत्र में खलबली मच गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। अमरावती सहित अन्य तहसील के दमकल कर्मियों द्वारा इस आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं।
 

Created On :   21 March 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story