- Home
- /
- डालटनगंज में शोरूम में भीषण आग, 300...
डालटनगंज में शोरूम में भीषण आग, 300 बाइक्स खाक, एक की मौत

- आग शोरूम से शुरू
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय डालटनगंज के दो नंबर टाउन स्थित बाइक की शोरूम में बीती रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 300 बाइक्स जलकर खाक हो गई, वहीं दम घुटने से शोरूम के मालिक की मां की मौत हो गई है। आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आग की लपटें शुक्रवार दिन 11 बजे तक उठ रही थीं।
बताया गया कि आग बीती रात करीब 11 बजे के आसपास लगी। आशंका है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट है। शोरूम के पीछे ही इसके मालिक का आवास है। आग शोरूम से शुरू हुई और इसका गुबार पूरे घर में भी फैल गया। धुएं से दम घुटने से शोरूम मालिक सतीश कुमार साहू की वृद्ध मां की मौत ही गई। शोरूम के ही पीछे गाड़ियों का गोदाम एवं सर्विस सेंटर था। 3 तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह तबाह हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अगलगी की घटना की जानकारी देने जैसे ही वृद्ध महिला ऊपर गई, जहरीले धुएं की चपेट में आ गई। आग इतनी भयावह थी कि पांच दमकल की टीमों को लगना पड़ा।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 Sept 2022 12:30 PM IST