फिल्म कलेक्शन: सोमवार आते ही 'वॉर 2' और 'कुली' की रफ्तार पड़ी धीमी, 'महावतार नरसिम्हा' के कलेक्शन ने एक बार फिर चौंकाया

- सोमवार आते ही 'वॉर 2' और 'कुली' की रफ्तार पड़ी धीमी
- 'महावतार नरसिम्हा' के कलेक्शन ने एक बार फिर चौंकाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त तीन बड़ी फिल्में चर्चा में हैं- रजनीकांत की 'कुली', ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' और एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'। इन तीनों फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज हुए लंबा समय बीत चुका है लेकिन इन की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है। अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। वहीं सोमवार का दिन रजनीकांत की ‘कुली’ औप ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 के लिए ठीक ठाक रहा है। वर्किंग डे पर फिल्म के कलेक्शन में कमी दर्ज हुई है।
‘कुली’ कलेक्शन
सुपरस्टार रजनीकांत की कुली ने रिलीज के बाद से ही शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा है। फिल्म ने अपने 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 2.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन जोड़ा। इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 259.87 करोड़ तक पहुंच गई है। रजनीकांत की स्टार पावर और दर्शकों की भारी संख्या में सिनेमाघरों में मौजूदगी ने इसे एक ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है। हालांकि फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार अब पहले से काफी धीमी हो गई है।
‘वॉर 2’ कलेक्शन
दूसरी ओर, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' की शुरुआत जोरदार रही थी, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। दूसरे रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई खास उछाल नहीं देखा गया। 11वें दिन फिल्म ने केवल 6.60 करोड़ रुपये कमाए और सोमवार को यह आंकड़ा गिरकर 2.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 12 दिनों में कुल कलेक्शन 224.25 करोड़ रहा, जो उम्मीद से काफी कम है।
‘महावतार नरसिम्हा’ कलेक्शन
इन दोनों फिल्मों के बीच एक एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा ने सभी को हैरान कर दिया है। आमतौर पर एनिमेटेड फिल्में भारत में बड़ी कमाई नहीं कर पातीं, लेकिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया है। रिलीज के एक महीने बाद भी यह फिल्म करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। पांचवें सोमवार यानी 32वें दिन भी फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ कुल कलेक्शन 233 करोड़ तक पहुंच गया है।
Created On :   26 Aug 2025 11:17 AM IST