अपकमिंग फिल्म: को-स्टार्स से बने लीगल दुश्मन, अक्षय कुमार Vs अरशद वारसी लौटे साथ, मगर इस बार आमने-सामने!

को-स्टार्स से बने लीगल दुश्मन, अक्षय कुमार Vs अरशद वारसी लौटे साथ, मगर इस बार आमने-सामने!
  • को-स्टार्स से बने लीगल दुश्मन मगर
  • अक्षय कुमार Vs अरशद वारसी लौटे साथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जानी दुश्मन और बच्चन पांडे में धूम मचाने के बाद, अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर पर्दे पर साथ नज़र आने वाले हैं—लेकिन इस बार जॉली LLB 3 में दोनों भिड़ेंगे कोर्टरूम में।

कभी हॉरर-एक्शन और कभी फुल-ऑन कॉमेडी में दोस्त बने ये दोनों सितारे, अब एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे। अक्षय दोबारा बनेंगे जॉली मिश्रा और अरशद वारसी लौटेंगे ओरिजिनल जॉली, जगदीश त्यागी बनकर। दोनों जॉलीज़ का यह टकराव कोर्ट के भीतर हंसी, व्यंग्य और ज़बरदस्त धमाल से भरपूर होगा—जहां जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) फँसेंगे बीचोंबीच।

ह्यूमर और सच्चाई का अनोखा कॉम्बो पेश करने वाली जॉली LLB सीरीज़ ने हमेशा ही दर्शकों को छुआ है। और अब पहली बार दोनों जॉली आमने-सामने आ रहे हैं—जिससे तीसरा पार्ट बनने वाला है अब तक का सबसे बड़ा और धांसू चैप्टर।

निर्देशक सुभाष कपूर की जॉली LLB 3 वादा करती है नॉस्टैल्जिया, शार्प राइटिंग और दो पावरहाउस एक्टर्स की झन्नाटेदार भिड़ंत का—जो इस साल की सबसे धमाकेदार सिनेमाई जंग साबित होगी।

Created On :   25 Aug 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story