Panna News: प्रसव पीडा से तडप रही थी गर्भवती महिला, नाला उफान पर होने से नहीं पहुंच पा रही थी १०८ एम्बूलेंस

प्रसव पीडा से तडप रही थी गर्भवती महिला, नाला उफान पर होने से नहीं पहुंच पा रही थी १०८ एम्बूलेंस
  • प्रसव पीडा से तडप रही थी गर्भवती महिला
  • नाला उफान पर होने से नहीं पहुंच पा रही थी १०८ एम्बूलेंस
  • सरपंच कौशल किशोर ने जेसीबी के बकेट पर बैठाकर कराया नाला पार

Panna News: जिले में लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश से कई नदीं-नाले फिर से उफान पर हैं। अजयगढ तहसील के धरमपुर थाना अंतर्गत पयारी-सिद्धपुर सडक में दुर्गापुर का नाला उफान पर होने से पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। इसी दौरान गर्भवती महिला पुष्पा लोधी पति राम सिंह लोधी निवासी ग्राम पुखरा को प्रसव पीडा होने लगी। जिस पर परिजनों द्वारा १०८ एम्बूलेंस को काल किया गया कुछ ही देर बाद एम्बूलेंस पहुंच गई परंतु नाला अत्याधिक उफान पर होने से वह नाला पार करने में सक्षम नहीं थी और पुलिया के इस पार ही खडी हो गई। महिला की प्रसव वेदना लगातार बढ रही थी।

जब इसकी सूचना ग्राम पंचायत दुर्गापुर के सरपंच एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर लोधी को दी गई। जिस पर उनके द्वारा सूझबूझ से काम करते हुए तत्काल जेसीबी वाहन मंगवाया गया और उसके बकेट पर महिला व परिजनों को बैठाया गया तथा ऑपरेटर को सावधानीपूर्वक नाला पार कराने के लिए कहा गया। नाला के उस पार खडी एम्बूलेंस में महिला को तत्काल बैठाकर अजयगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। सरपंच ने चंद मिनटों में मौके पर पहुंचकर सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए महिला को नाला पार करवा कर अस्पताल भेजने में मदद की जिसकी क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।

Created On :   25 Aug 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story