Panna News: पशु चोरों ने उड़ाई पशु पालकों की नींद, दस नग भैंस वंशीय पशुओं की हुई चोरी

पशु चोरों ने उड़ाई पशु पालकों की नींद, दस नग भैंस वंशीय पशुओं की हुई चोरी
  • पशु चोरों ने उड़ाई पशु पालकों की नींद
  • दस नग भैंस वंशीय पशुओं की हुई चोरी

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय पशु चोरों ने पशु पालकों की नींद उड़ाकर रख दी है। क्षेत्र अंतर्गत भैंसों की चोरी की लगातार घटनायें सामने आ रही हैं। भैंसों की चोरी हो जाने से परेशान पशु पालक थाने पहुंच रहे हंै दिनांक २० जुलाई को थाना क्षेत्र के ग्राम रगोली निवासी सर्रू नाम के पशु पालक की सलैया फैरन सिंह के तालाब से कुल दस नग भैंस, पडिया एवं पडा के चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट दिनांक २२ अगस्त को चौकी बोरी में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि ग्राम सलैया फैरन सिंह के तालाब की तरफ २० अगस्त को अपनी भैंसे, पडा एवं पडिया को चराने के लिए शाम को ०७ बजे ले गया था।

तालाब के पानी में भैंसे तैर गई थीं जिस पर मैं भैंसों को छोडकर आ गया था। सुबह करीब ०५ बजे जाकर देखा तो उसकी भैंसें, पडा एवं पडिया नहीं थी जो तलाश करने पर कहीं भी नहीं मिली। फरियादी ने बताया कि उसके जो दस नग भैंस वंशीय पशु चोरी गए है उनमें तीन नग भैंसे उम्र क्रमश: १० साल, ०९ साल, ०७ साल, तीन नग पडिया उम्र क्रमश: ०५ साल, ०४ साल, १.५ साल, चार नग पडे उम्र क्रमश: १० साल, ०३ साल, ०३ साल, ०१ साल है। फरियादी ने बताया कि उसके पशुओं को कोई अज्ञात चोर दिनांक २० अगस्त की शाम ०७ बजे से दिनांक २१ अगस्त की सुबह ०५ बजे की बीच चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०२(२) तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।

Created On :   24 Aug 2025 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story