- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दिन दहाड़े सूने घर के ताले टूटे,...
Panna News: दिन दहाड़े सूने घर के ताले टूटे, सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी हुई चोरी, अमानगंज थाना के ग्राम भेड हिनौता की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

- दिन दहाड़े सूने घर के ताले टूटे, सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी हुई चोरी
- अमानगंज थाना के ग्राम भेड हिनौता की घटना
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भेड हिनौता में एक सूने घर का ताला तोडकर सोने-चांदी के जेवरात और ७२ हजार रूपए नगदी रकम की चोरी हो जाने की वारदात सामने आई है। चोरी की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। फरियादी धर्मेन्द्र कुमार पिता रामरूप पटेल उम्र २८ वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मामलें की तहकीकात शुरू कर दी गई है। घटना के संबंध फरियादी धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि २१ अगस्त को मैं घर के सभी सदस्यों के साथ ग्राम नेगवां निवहरी में तेरहवीं के निमंत्रण पर सुबह करीब ११:३० बजे चला गया था घर में कोई नहीं था ताला लगाकर गए थे। जब शाम ०५ बजे निमंत्रण कर घर वापिस आए तो देखा बाहर के दोनों कमरों के दरवाजे व कुन्दी टूटे पडे हुए थे अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों का सामान अस्त-व्यस्त पडा हुआ था।
६ तोला सोने के तथा डेढ किलो से अधिक चांदी के जेवर हुए चोरी
फरियादी ने बताया कि एक कमरे के अंदर पेटी रखी थी जिसके अंदर लाल रंग का बैग था जिस पर मेरी पत्नी रामकुमारी, बहू गंगोत्री बाई, माँ गीता के पुरानी इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवरात रखे थे जिसमेें पत्नी का सोने का हार वजनी १० ग्राम, सोने की झुमकी १० ग्राम, सोने की मनचली १० ग्राम, एक सोने की लाकेट, पायलें दो जोडी वजनी ५० ग्राम, चांदी की पायलें दो जोडी वजनी २०० ग्राम, चांदी की हाफ करधन वजनी ५०० ग्राम, दो जोडी चांदी की बिछिया वजनी ०५ ग्राम, चांदी की संतान सप्तमी की दो चूडियां वजनी २५ ग्राम, एक जोडी चांदी के हाथ पोश वजनी ५० ग्राम, बच्चों की सोने की लाकेट ०१ ग्राम, पायलें वजनी ५० ग्राम, बहू गंगोत्री का सोने का हार वजनी १० ग्राम, सोने के एक जोडी झुमकी वजनी ०१ ग्राम, चांदी की पायलंदो जोडी वजनी २०० ग्राम, एक जोडी चांदी का हाफ करधन वजनी ५०० ग्राम, दो जोडी चांदी की बिछिया वजनी ०५ ग्राम एवं माँ गीताबाई की एक जोडी सोने की झुमकी वजनी ०५ ग्राम, एक जोडी चांदी की पायल वजनी ८० ग्राम की चोरी हुई है इस तरह से कुल सोने के जेवर वजनी ५८.५ ग्राम एवं चांदी के जेवर वजनी १६१५ ग्राम की चोरी हुई है साथ ही साथ पेटी के ऊपर कंबल के बीच में नगद ७२ हजार रूपए रखे थे वह भी चोरी हो गए है। जिन्हें कोई अज्ञात चोर कमरों का ताला तोडकर चोरी करके ले गया है।
Created On :   23 Aug 2025 1:41 PM IST