Panna News: कलेक्टर की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने उठाये सवाल, राजनैतिक साजिश कर आर्थिक रूप से तोडे जाने के लगाये आरोप

कलेक्टर की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने उठाये सवाल, राजनैतिक साजिश कर आर्थिक रूप से तोडे जाने के लगाये आरोप
  • कलेक्टर की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने उठाये सवाल
  • राजनैतिक साजिश कर आर्थिक रूप से तोडे जाने के लगाये आरोप

Panna News: शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीकांत दीक्षित ने जिले के कलेक्टर द्वारा उनके खिलाफ की जाने वाली कार्रवाईयों को राजनैतिक साजिश के तहत उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने और आर्थिक रूप से तोडे जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने प्रेस को बयान जारी करते हुए बताया कि अभी हाल ही में हार्ट अटैक के बाद उनकी जटिल बायपास ओपन हार्ट सर्जरी हुई है और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह पर वह बेड रेस्ट पर है और स्वास्थ्य खराब चल रहा है। चिकित्सक द्वारा किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव नहीं लेने की सलाह दी गई है और इस स्थिति में जिले के कलेक्टर द्वारा एक के बाद एक उनके विरूद्ध मनमाने तरीके से निर्णय आदेश पारित कर कार्रवाहियां की जा रही है।

जिससे उनके स्वास्थ्य व जीवन को भी खतरा बना हुआ है। श्री दीक्षित ने कलेक्टर द्वारा की जा रही कार्रवाहियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेरे द्वारा वर्ष 2004 में खरीदी गई जमीन को बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया एवं बिना नोटिस के मेरी अनुपस्थिति में बैक डेट पर आदेश पारित कर शनिवार की रात को शासन के नाम दर्ज किया गया। इसके अगले दिन रविवार को अवकाश के दिन बारिश की स्थिति में मेरी जमीन पर शासकीय सम्पत्ति का बोर्ड लगवाकर मेरे कर्मचारियों को भगा दिया गया। इसी तरह मेरे सुनहरा स्थित भवन को तोडने की साजिश रची गई जिस पर न्यायालय द्वारा स्टे आर्डर जारी कर रोक लगाई गई। इस कार्रवाई के बाद भी जिले के कलेक्टर का मन नहीं भरा तो खनिज अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए बिना कोई नोटिस और पक्ष सुने अवैध उत्खनन का झूठा प्रकरण मेरे खिलाफ बनाया गया है। मेरे द्वारा तीन साल पहले बेंची गई जमीन और दो साल पहले सौंपी गई खदानों में अन्य दूसरों द्वारा किए गए उत्खनन का दोष भी मुझ पर मढ दिया गया है। स्वीकृत क्षेत्र में उत्खनन को अवैध बताकर मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर द्वारा आज तक रेत की अवैध निकासी पर कार्रवाही नहीं की गई है जबकि नियमित रूप से बडी मात्रा में रेत की अवैध निकासी व अवैध परिवहन हो रहा है जो कि किसी से छुपा नहीं है परंतु रेत माफियाओं का कमीशन फिक्स होने के कारण कार्रवाही नहीं हो रही है।

भाजपा नेताओं के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई का साहस नहीं

कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाही से पहले ही सोशल मीडिया और प्रेस नोट के जरिये हाल ही में मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जिले में अन्य भाजपा नेताओं के क्रेशरों और अवैध उत्खनन की जांच करने का साहस कलेक्टर द्वारा नहीं दिखाया गया है। जिससे साफ है कि उनके विरूद्ध पक्षपातपूर्ण कार्रवाहियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के यहां जिसके स्वयं जिलाबदर के प्रकरण चल रहे है ऐसे असामाजिक तत्वों की शिकायतों पर कलेक्टर की कार्रवाही उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाती है। ऐसी स्थितियों में उत्पीडन और अन्याय के खिलाफ मैं चुप नही बैठूगां। श्री दीक्षित ने न्यायालय से मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए पद का दुरूपयोग कर रहे प्रशासनिक मुखिया को बेनकाब करने को लेकर आमजनों से सहयोग की अपेक्षा की है।

Created On :   23 Aug 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story