Panna News: सेन समाज विकास संगठन द्वारा केशशिल्पी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी श्रृद्धांजलि

सेन समाज विकास संगठन द्वारा केशशिल्पी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी श्रृद्धांजलि
  • सेन समाज विकास संगठन द्वारा
  • केशशिल्पी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी श्रृद्धांजलि

Panna News: बेनीसागर तालाब पन्ना स्थित श्री बजरंग बली मंदिर में १९ अगस्त २०२५ को शाम ०७ बजे सेन समाज विकास संगठन परिवार के सभी समाज बंधुओं ने सेन समाज विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य केशशिल्पी मंडल अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त स्वर्गीय नंदकिशोर वर्मा दादा को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि देकर उनके द्वारा जीवनकाल में किये गये समाज सहित के कार्यों पर चर्चा की गई। उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए सभी समाज के सदस्यों ने संकल्प लिया। इसी तारतम्य में सर्व प्रथम उनके चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढाया।

चंद्रभान सेन अध्यक्ष म.प्र. राज्य केश शिल्पी मंडल भोपाल के द्वारा पन्ना प्रतिनिधि ने स्वर्गीय नंदकिशोर के बताये गये समाज विकास हित के लिए चर्चा की जिसमें सभी सम्मानीय जन उपस्थित रहे। इस दौरान दीनदयाल सेन, चंद्रभान सेन, रमेश समारी, रविशंकर समारी, मनोज सेन पूर्व पार्षद, डॉ. सुरेश सेन, अखिलेश सेन, दीपक सेन, अजय कुमार सेन, प्रदीप सेन, आकाश सेन, बृजेश सेन, राजकुमार सेन, ब्रजेन्द्र मोहन श्रीवास, दीपक सेन, उत्तम सेन, दामोदर सेन, राजेश सेन, राकेश सेन, रामविवेक वर्मा, सेवेन्द्र सेन, महेन्द्र सेन, राजेन्द्र सेन, शिवम सेन व पप्पू सेन शामिल रहे।

Created On :   22 Aug 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story